सम्भल न्यूज़: हुसैनी सबील लगाकर पिलाया शरबत।

उवैस दानिश \ सम्भल। इस्लामी नए साल मोहर्रम माह की शुरुआत हो गई है। पहले मुहर्रम से ही कस्बे के मुस्लिम मोहल्लों में मजलिसों, घरों और इमाम चौकों पर कुरान ख्वानी, फातिहा का दौर शुरू हो गया है। हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में नौ और दस मोहर्रम को निकलने वाले ताजियों को लेकर तैयारी तेज हो गई हैं।
मुहर्रम के महीने से कई रिवायतें जुड़ी हुई हैं। यह महीना खासतौर से पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हुसैन और कर्बला की सरजमीं पर उनके 72 साथियों की शहादत की याद में मनाया जाता है। रविवार को 7 मुहर्रम पर मुस्लिम बाहुल्य मुहल्लों में सबील लगाकर लोगो को शरबत पिलाया गया। शहीदे करबला का जिक्र फरमाया गया।
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ न्यूज़: आसमान से बरसी मौत- यूपी में आकाशीय बिजली से 84 लोगों की गई जान, योगी सरकार बचाव के लिए बना रही ये योजना।
रविवार को मौहल्ला कोट में हजरत इमाम हुसैन के चाहने वाले गुलामाने हुसैन कमेटी ने हुसैनी पियाऊ लगाकर सैंकड़ों राहगीरों व नमाजियों को शरबत पिलाकर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया। हुसैनी सबील से शरबत पीकर इमाम हुसैन को याद किया और इंतजामिया कमेटी के लोगों को दुआएं दीं। इस दौरान काफी संख्या में लोग व्यवस्थाएं संभालते रहे। इस दौरान हाफिज अज़ीम, मौहम्मद हसन, शमसाद आलम, शादाब आलम, तनवीर अहमद, शादमान वारसी, जावेद खाँ, तंजीम खान वारसी आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






