हरदोई न्यूज़: शिफ्टों की डियुटी लगाकर साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें-सीडीओ

Jul 6, 2024 - 15:50
 0  27
हरदोई न्यूज़: शिफ्टों की डियुटी लगाकर साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें-सीडीओ

हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी ने अवगत कराया है कि श्रवण मास में शिव मंदिरों पर भक्तों की बड़ी संख्या में आवागमन के दृष्टिगत रखते हुए शिव मंदिर सकाहा में बीडीओ बावन सुनासी नाथ मंदिर में बीडीओ मल्लावां, मंशानाथ मंदिर में बीडीओ बिलग्राम तथा तुरन्तनाथ मंदिर बरगावां में बीडीओ टड़ियावां को मंदिर की नियमित साफ-सफाई, जल निकासी, प्रकाश व्यवस्था, मंदिर परिसर के आस-पास अवस्थित शौचालय एवं भीड़ नियत्रंण की जिम्मेदारी सौपी गयी है।

इसे भी पढ़ें:-   हरदोई न्यूज़: अवैध कब्जा की गयी समस्त भूमि को हर-हाल में खाली कराया जायेगा:-डी0एम0

मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपने एसडीएम से समन्वय एवं मार्ग दर्शन प्राप्त करते हुए क्षेत्र के मंदिर पर श्रावण मास के एक सप्ताह पहले से कर्मचारियों की शिफ्टों की डियुटी लगाकर साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें तथा मंदिर में भीड़ नियंत्रण के लिए बैरीकेटिंग करायें और प्रत्येक दिन की फोटो सहित आख्या भेजने की जिम्मेदारी बीडीओ की होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।