Hardoi News: पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का पर्दाफाश किया, दुकानों में रेकी कर घटना को दिया था अंजाम

थाना संडीला पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए पतारसी- सुरागरसी एवं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उपरोक्त अभियोग से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त नूर आल...

Feb 13, 2025 - 21:32
 0  62
Hardoi News: पुलिस ने चोरी की बड़ी घटना का पर्दाफाश किया, दुकानों में रेकी कर घटना को दिया था अंजाम

By INA News Hardoi.

हरदोई: बीते बुधवार को ललित पुत्र स्वर्गीय रामाकांत निवासी पोस्ट साँक थाना संडीला जनपद हरदोई द्वारा थाना संडीला पर तहरीर दी गयी कि उसकी थाना संडीला क्षेत्रांतर्गत गल्ला मंडी पकरिया के निकट ललित ज्वेलर्स नाम से दुकान है, जिसमें विगत रात्रि में 02 व्यक्तियों द्वारा आभूषण व नगदी चोरी कर ली गई तथा ललित की दुकान के बगल में स्थित पारस डेयरी से नगदी चुरा कर ले गए है।

इस सम्बन्ध में ललित की तहरीर के आधार पर थाना संडीला पर मु0अ0सं0 70/25 धारा 305ए/331 (4) बीएनएस बनाम 02 नामजद अभियुक्त पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान उपरोक्त अभियोग में धारा 317 (2) बीएनएस की वृद्धि की गई।

Also Read: Hardoi News: व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष को जान से मारने की धमकी, शिकायत दर्ज कराई

थाना संडीला पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए पतारसी- सुरागरसी एवं सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से उपरोक्त अभियोग से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त नूर आलम पुत्र मोहम्मद रईश अहमद निवासी नवीनगर कस्बा व थाना संडीला जनपद हरदोई को चोरी के 22 अदद छोटे बडे हार, 02 अदद गुलबंद, 29 अदद छोटी बडी अगूंठी, 115 अदद कान के टाप्स, 06 अदद जंजीर, चार अदद पेंडल, एक मांग टीका, एक अदद लॉकेट, 08 अदद कान के कुण्डल, 40 अदद कडे, 18 अदद कान की कनौती, 46 अदद बिछिया, तीन अदद कटोरी, 02 अदद दीपक, एक अदद घंटी, एक अदद गिलास, सफेद धातु के लेमिनेशन शुदा 2000 व 500 के कुल 10 नोट तथा 10652 रुपये नगदी सहित गिरफ्तार किया गया। वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त के द्वारा दिन के समय ज्वेलर्स दुकान की रेकी कर दिनांक 11/12 फरवरी की रात्रि में पारस डेयरी का पीछे का दरवाजा तोड़कर नगदी चोरी की गयी तथा पारस डेयरी व ललित ज्वेलर्स की दुकान के बीच में लगी प्लाई को काटकर ज्वेलर्स की दुकान से आभूषण व नगदी चोरी की गई थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow