Hardoi News: जागरूकता शिविर- दूषित हवा वायु से स्वास्थ्य को खतरा, इसलिए वृक्ष अवश्य लगाये- दामोदर प्रकाश बाजपेई
तहसील विधिक सेवा समिति बिलग्राम, सचिव/तहसीलदार अमित कुमार यादव के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारी दामोदर प्रकाश बाजपेई की....
Hardoi News: तहसील विधिक सेवा समिति बिलग्राम, सचिव/तहसीलदार अमित कुमार यादव के निर्देशानुसार प्रशासनिक अधिकारी दामोदर प्रकाश बाजपेई की अध्यक्षता में ’विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जागरूकता शिविर तथा राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार व शिविर का आयोजन तहसील सभागार में गया।
विश्व पर्यावरण के विषय में आहूत विचार गोष्ठी में बाजपेई ने कहा कि आज-कल वायु प्रदूषण जल प्रदूषण तथा डीजल पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी तथा मोबाइल टावर एवं फैक्ट्री से प्रदूषण हो रहा है जिससे पर्यावरण को खतरा हो रहा है दूषित हवा वायु से स्वास्थ्य को खतरा है जिससे बचाव के लिए हरे वृक्ष अधिक मात्रा में लगाए तथा हरे पेड़ काटने से बचाए, लीगल एड क्लिनिक रूबी देवी व पीएलवी प्रमोद कुमार कुशवाहा के द्वारा बताया गया विश्व पर्यावरण दिवस पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु पूरे विश्व में 5 जून को मनाया जाता है।
वर्ष 1972 में पर्यावरण के प्रति वैश्विक के स्तर पर राजनीति और सामाजिक जागृति लाने हेतु इस दिवस को मनाने की घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने की थी 5 जून से 16 जून तक संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आयोजित विश्व पर्यावरण सम्मेलन में चर्चा शुरू किया गया था यह कई गैर सरकारी संगठनों और व्यवसाय सरकारी संस्थाओं द्वारा समर्थित है और पर्यावरण का समर्थन करने वाले संयुक्त राष्ट्र के प्राथमिक और आउट रीच दिवस का प्रतिनिधित्व करता है जिसमें तहसील के कर्मचारीगण व आम जनमानस उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?