Hardoi: एसपी 'नीरज' ने दूर किया महिला के घर का 'अंधेरा', एसपी के द्वार पहुंचने पर निःसहाय महिला को मिला सहारा
Hardoi News INA.
गुरुवार को एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेश पर हरदोई पुलिस ने एक निःसहाय और जरूरतमंद महिला के घर का अंधेरा दूर कर दिया गया। हरदोई पुलिस ने मानव-धर्म निभाते हुए जिले की एक निःसहाय महिला की रोजमर्रा की जिंदगी में सहारा देने का काम दिया है। गुरूवार को एक महिला एसपी कार्यालय में पहुंची और उसने एसपी से गुहार लगाते हुए पत्र दिया कि उसके यहां रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिस कारण से उसे काफी दिक्कतें होती हैं।
महिला का वास्तविक हाल जानकर उन्होंने निर्देश दिए। जिसके बाद थाना देहात कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सहित पुलिस द्वारा महिला के घर पर प्रकाश का प्रबंध किया गया और खाद्य सामग्री की भी व्यवस्था की गई। एसपी नीरज कुमार जादौन द्वारा नि:सहाय महिला के घर पर अंधेरे को दूर करने के इस पुनीत कार्य की हर तरफ प्रशंसा हो रही है तो वहीं हरदोई पुलिस के इस देवकार्य के लिए महिला ने आभार जताया।
What's Your Reaction?