Hardoi : सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम- एसपी ने बिलग्राम तहसील में जन समस्याएं सुनीं

जनसुनवाई में आए लोगों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। इनमें ज्यादातर मामले जमीन के बंटवारे, अतिक्रमण और अन्य संपत्ति से जुड़े विवाद थे। जिलाधिकारी और पु

Aug 18, 2025 - 22:04
 0  24
Hardoi : सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम- एसपी ने बिलग्राम तहसील में जन समस्याएं सुनीं
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम- एसपी ने बिलग्राम तहसील में जन समस्याएं सुनीं

हरदोई : बिलग्राम तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई की। इस दौरान लोगों ने अपनी शिकायतें प्रस्तुत कीं, जिनमें अधिकतर भूमि विवादों से संबंधित थीं। अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनका समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण समाधान करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए।जनसुनवाई में आए लोगों ने अपनी समस्याएं खुलकर रखीं। इनमें ज्यादातर मामले जमीन के बंटवारे, अतिक्रमण और अन्य संपत्ति से जुड़े विवाद थे। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने राजस्व विभाग और पुलिस विभाग को आपस में समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दोनों विभाग संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर इन विवादों का तुरंत समाधान करें। इस दौरान पीड़ितों की शिकायतों को ध्यान से सुना गया और उनकी समस्याओं के निपटारे के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए गए।अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि शिकायतों का समाधान पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हो। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का निपटारा तय समय सीमा के भीतर किया जाए और पीड़ितों को उनकी शिकायतों की स्थिति से अवगत कराया जाए। इसके लिए राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें गठित की गईं, जो मौके पर जाकर तथ्यों की जांच करेंगी और विवादों का समाधान करेंगी।

Also Click : Hardoi : मारपीट के मामले में सांडी पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow