वाट्सएप पर गूगल जियो टैग के साथ फोटो सहित उपस्थिति मान्य- सीडीओ
Hardoi INA.
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला विकास अधिकारी से कहा है कि विगत में खण्ड विकास अधिकारियों की दैनिक उपस्थिति वाट्सएप पर गूगल जियो टैग के साथ फोटो सहित प्रतिदिन प्रातः 10 बजे प्राप्त कर पत्रावली अधोहस्ताक्षरी के अवलोकनार्थ प्रस्तुत की जाती थी परन्तु वर्तमान में उक्त उपस्थिति नहीं भेजी जा रही है। उन्होने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिये है कि विगत की भांति प्रत्येक कार्यदिवस में खण्ड विकास अधिकारियों की उपस्थिति गूगल जियो टैग फोटो सहित पत्रावली दैनिक रूप से अधोहस्ताक्षरी के समुख प्रस्तुत करें।
What's Your Reaction?