हरदोई न्यूज़: एचसीएल व सम्बंधित विभागों के साथ हुई परियोजना समन्वय समिति की बैठक।
हरदोई। विवेकानंद सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी की अध्यक्षता में एचसीएल व अन्य विभागों की समन्वय बैठक हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि एचसीएल द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कार्यों में सम्बंधित विभाग पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
टीवी मुक्त ग्राम पंचायत के लिए एचसीएल व सम्बंधित विभाग मिलकर एक कार्य योजना बनायें। सम्बंधित विभागों का एक वाट्सऐप ग्रुप बनाया जाये ताकि सूचनाओं का प्रेषण तेजी से हो सके। मॉडल विलेज़ के लिए भूमि चिन्हीकरण का कार्य तहसीलों के साथ समन्वय कर जल्द कराया जाये।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति का किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, शिक्षकों में शासन/विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश।
स्वयं सहायता समूहों को मजबूत करने की सम्भावनाएं तलाशी जाएं। विद्यालय के बच्चो को एजुकेशनल टूर कराये जाएं। इस अवसर पर उपायुक्त मनरेगा रवि प्रकाश, एचसीएल के ग्रुप ऑपरेशन हेड योगेश कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी व एचसीएल प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?