हरदोई न्यूज़: शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति का किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, शिक्षकों में शासन/विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश।

हरदोई। उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के परिषदीय विद्यालयों में शासन के निर्देशानुसार में पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन / ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होनी है। ऐसे में शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी का विरोध कर रहे हैं।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश, जिले के सभी शिक्षक अव्यावहारिक ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध कर रहे हैं। कहा कि आए दिन नेटवर्क की समस्या रहती है। इन स्थितियों में ऑनलाइन हाजिरी कैसे लगेगी। वहीं बरसात में कई विद्यालयों तक आने जाने के सुगम मार्ग तक नहीं है। जलभराव की स्थिति रहती है। शिक्षकों को नाव का सहारा तक लेना पड़ता है।
उनकी प्रमुख मांगे-
- अन्य विभागों की भांति आकस्मिक अवकाश की वेणी में बेसिक शिक्षा के शिक्षकों को भी 'हाफ टे लीव अवकाश' का विकल्प प्रदान किया जाये। जिससे आकस्मिता की स्थिति में शिक्षक हाफ टे सीव अवकाश का उपभोग कर सकें।
- बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति 30 ई० एल० प्रदान किया जाये यदि ई० एत्त० प्रदान करने में कोई विधिक समस्या है तो महाविद्यालयों के शिक्षकों की भांति बेसिक शिक्षा विभाग में भी प्रिविलेज अवकाश (P.L.) प्रदान किया जाये।
- अन्य विभागों की भांति बेसिक शिक्षा विभाग में भी अवकाश के दिनों में कार्य करने पर देव 'प्रतिकर अवकाश' का विकल्प मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रदान किया जाये।
- प्राकृतिक आपदा/स्थानीय स्तर पर मौसम की प्रतिकूलता तथा जनपद स्तरीय विभागीय कार्यक्रमों में प्रतिभागिता की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ऑनलाइन उपस्थिति में शिथिलता प्रदान करने विकल्प प्रदान किया जाये।
- पंजिकालो का डिजिटाइजेशन सर्वर की उपलब्धता के अधीन है, एक ही समय में अधिक लोड से सर्वर कैश होने पर वैकल्पिक व्यवस्था का स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किया जाए।
- डिजिटाइजेशन की वर्तमान ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था भेदभाव पूर्ण, असुरक्षा की भावना व शोषणकारी होने से शिक्षक की सृजनात्मक क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा तथा शिक्षण कार्य भी प्रभाबित होगा। बतः बेसिक शिक्षा में ऑनलाइन उपस्थिति की व्यवस्था अन्य विभागों की भांति ही लागू की जाए।
इसे भी पढ़ें:- अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे के दूसरे टी20 में दमदार शतक, भारतीय टीम ने दर्ज की शानदार जीत।
डिजिटाइजेशन से सम्बन्धित उक्त प्रमुख समस्याओं का समाधान किये बिना जिस प्रकार विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रदेश में भय का वातावरण बनाकर डिजिटाइजेशन / ऑनलाइन उपस्थिति (फेस रिकग्रिशन) की व्यवस्था केवल बेसिक शिक्षा विभाग में 08 जुलाई 2024 से लागू किया जा रहा है, उससे सम्पूर्ण प्रदेश का शिक्षक समाज स्वयं को अपमानित एवं ठगा महसूस कर रहा है, जिससे शिक्षकों में शासन/विभाग के प्रति व्यापक आक्रोश है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ हरदोई से संयोजक सचिन मिश्रा, जिलाध्यक्ष संजय शुक्ला, महामन्त्री देवेन्द्र गुप्ता, विद्या निधि मिश्रा, अवनीश तिवारी, प्रदीप निराला अनिल दीक्षित, अभिषेक गुप्ता, रामकिंकर बाजपेयी, पीयूष त्रिवेदी, अमित शुक्ला, अजीत शुक्ला, श्याम जी गुप्ता, अमित शर्मा, राजीव सिंह,सौरभ सिंह, अमित सिंह, अनीता मिश्रा, प्रेरणा शुक्ला,अनुराधा रावत, वर्षा शर्मा शिवांगी , दीपक शुक्ल, विनीता मिश्रा, नीरज जैसवाल, राजेन्द्र दीक्षित , तरुण गौस्वामी, संजीव यादव आदि सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे l
What's Your Reaction?






