बिजनौर न्यूज़: स्योहारा पुलिस के हत्थे चढ़ा हिस्ट्रीशीटर बदमाश, टायलेट जाने के बहाने किया था भागना का प्रयास।

मामला बिजनौर के स्योहारा का है। जहां के ग्राम सिपाही वाला में एक चोरी की वारदात गठित हुई थी। जिसमें वांछित चल रहे अभियुक्त को वसीम उर्फ गलकट व समीर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने और दोनों को धर दबोचा।
इसे भी पढ़ें:- श्री कृष्ण के बाद मथुरा में पुनः जादों-राजवंश की स्थापना एवं उसके संस्थापक श्री वज्रनाभ की पुनः शासन -सत्ता का ऐतिहासिक शोध।
पुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो उनकी निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद हो गया। माल बरामदगी के दौरान आरोपी वसीम उर्फ गलकट ने टायलेट जाने के बहाने भगाने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?






