शाहजहांपुर न्यूज़: सपा छात्र सभा ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर विरोध किया।
फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर। समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष प्रसून कुमार कनौजिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एंव पदाधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर यूजीसी नीट और नीट जैसी परीक्षाओं में लगातार धांधली और लाखों छात्र-छात्राओं के भविष्य से हो रहे खिलवाड़ को देखते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया गया।
पुतला दहन करने के दौरान पुलिस ने पुतला छीनने का प्रयास किया लेकिन युवा नेताओं ने पुतले में आग लगा दी। इस दौरान चौधरी सौमित्र यादव (महासचिव), पार्थ सिंह (एडवोकेट), विपिन यादव, अनिल भोजवाल, प्रमोद यादव, आशीष यादव, प्रशांत सिंह, अखिलेश यादव, भारत पाल राणा, अरशद, सुमित, तस्लीम अंसारी, कौशल यादव, पवन यादव, पीयूष मिश्रा, अभिषेक दिनकर, पुष्पेन्द्र राजपूत, जीशान आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?