Political News: एकनाथ शिंदे ने दिया बड़ा बयान, बोले मैं सीएम की रेस में नहीं।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को प्रदेश की 288 सीटों पर विधानसभा का चुनाव होगा और इस दरमियान वोटिंग भी डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ....
अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मतदान से ठीक 2 दिन पहले एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि वह अबकी बार मुख्यमंत्री की रेस में बिल्कुल नहीं है। ठीक इससे पहले देवेंद्र फडणवीस ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था।
- हर हाल में सरकार हमारी बनेगी
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को प्रदेश की 288 सीटों पर विधानसभा का चुनाव होगा और इस दरमियान वोटिंग भी डाली जाएगी। लेकिन इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक निजी चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि मैं मुख्यमंत्री के रेस में बिल्कुल नहीं हूं। लेकिन यह बात पक्की है कि मुख्यमंत्री महायुति से होगा और हर हाल में हमारी प्रदेश में फिर से सरकार बनेगी। बताते चलें कि इससे पहले प्रदेश की डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की तरफ से भी कुछ इसी तरीके का बयान दिया गया था। अब यह पता तो 23 नवंबर को चलेगा जब मतगणना होगी की प्रदेश की जनता ने किसे अपने लिए चुना है।
- पीएम मोदी के नारे का एकनाथ शिंदे ने किया समर्थन
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में जनसभाओं को संबोधित किए जाने के दौरान एक नारा दिया गया था एक रहेंगे तो सिर्फ रहेंगे। इस नारे का विपक्ष विरोध कर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और उनके सहयोगी दल इसका समर्थन कर रहे हैं। वही प्रदेश के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी पीएम मोदी के इस नारे का समर्थन किया है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस का एक नारा है फूट डालो और राज करो।
Also Read- Political News: मणिपुर में फिर अचानक से भड़क गई हिंसा, राहुल गांधी ने पीएम मोदी से की अपील।
उन्होंने राहुल गांधी से सवाल पूछा है कि वह बालासाहेब को हिंदू सम्राट कब कहेंगे? बालासाहेब जब जिंदा थे तो वह एक ही बात कहते रहे की मेरी पार्टी कभी भी कांग्रेस के साथ में नहीं जाएगी लेकिन आज उद्धव ठाकरे क्या कर रहे हैं यह सभी को पता है। उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के लिए अपने पिता के आदेशों का पालन नहीं किया। लेकिन जनता सब देख रही है और अबकी बार भी फिर से प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी।
What's Your Reaction?