Sambhal News: एसपी की नई मुहिम- स्वंय न आ पाने वाले लोगों की शिकायत पर सीयूजी नम्बर से होगी कार्यवाही। 

भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही महिलाओं के सम्मान को महिला सुरक्षा दल गठित करने की एसपी ने...

Sep 13, 2024 - 17:24
 0  354
Sambhal News: एसपी की नई मुहिम- स्वंय न आ पाने वाले लोगों की शिकायत पर सीयूजी नम्बर से होगी कार्यवाही। 
कृष्ण कुमार, एसपी सम्भल

रिपोर्ट- उवैस दानिश 

सम्भल। नवनियुक्त एसपी कृष्ण कुमार ने सम्भल का चार्ज संभाला लिया है। भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही महिलाओं के सम्मान को महिला सुरक्षा दल गठित करने की एसपी ने बात कही है वहीं उन्होंने सीयूजी नंबर पर शिकयती पत्र लेने की नई पहल शुरु की एसपी ने प्रतिदिन जनसुनवाई करने का भरोसा दिया वहीं थानाध्यक्षों को पारदर्शी जनसुनवाई का संदेश दिया है।

Also Read- Lucknow News: Yogi govt to honour Safayi Mitras with 'Swachhata Hi Seva Award' on Gandhi Jayanti

आपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत  गांव कस्बों तक सीसीटीवी लगा कर आपरेशन त्रिनेत्र को नई परिभाषा देने की बात कही है। वहीं उन्होंने सुबह दस से दो बजे तक स्वंय जनसुनवाई करने का भरोसा दिया है थानाध्यक्षों को शिकायत रहित पारदर्शी सुनवाई का निर्देश दिया है। स्वंय न आ पाने वाले लोगों के शिकायतीपत्रों को उन्होंने सीयूजी नंबर पर लेकर उन पर कार्यवाही की नई मुहिम की शुरुआत की है। वहीं उन्होंने थानाध्यक्षों को पारदर्शी सुनवाई की हिदायत दी जिससे लोगों को शिकायत को दूसरी जगह न जाना पड़े।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।