Sambhal News: हेंडीक्राफ्ट कारखाने में लगी आग,आठ लाख का नुकसान, तीन युवक झुलसे, एक हालात गम्भीर।
हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में शार्ट सर्किट होने से हैंडीक्रॉफ्ट के कारखाने में आग लग गई। कारखाने से आग की लपटें उठती देखकर ...

रिपोर्ट- उवैस दानिश
सम्भल। हयातनगर थाना क्षेत्र के सरायतरीन में शार्ट सर्किट होने से हैंडीक्रॉफ्ट के कारखाने में आग लग गई। कारखाने से आग की लपटें उठती देखकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना देने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी नही पहुँची। और मुहल्ले के लोगो ने समरसेबिल डेढ़ घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। आग लगने से हैंडीक्रॉफ्ट कारखाने में लाखों रुपये का सामान जल गया।
सरायतरीन के मोहल्ला नबाव खेल निवासी फैजान का कच्चा इलाके में हेंडीक्राफ्ट का कारखाना हैं। शनिवार की सुबह करीब 11 बजकर 30 मिनट पर अचनाक से हैंडीक्राफ्ट कारखाने में आग लग गई। कारखाने में कार्य कर रहे फैजान व कारीगर ज़ैद व नूर आग बुझाने लगे। आग ने बिकरल रूप धारण किया। तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लोगो ने कारखाने के अंदर देखा तो भयंकर आग लग रही थी। मुहल्ले के लोगो ने दमकल विभाग को सूचना दी।
लेकिन सूचना देने के बाद भी दमकल विभाग की गाड़ी नही पहुँची। लोगो ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। आग काबू में आने से पहले कारखाने में रखी मशीनें और तैयार माल सहित फैजान को शादी में मिली बाइक भी जलकर खाक हो गया। झुलसे लोगो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फैजान की हालत गंभीर होने पर दिल्ली रेफर कर दिया गया।
What's Your Reaction?






