Sambhal : वरिष्ठ अधिवक्ता एवं कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार उठवाल ने प्रेस वार्ता में लगाए गंभीर आरोप, सुरक्षा की मांग की
डॉ. उठवाल ने कहा कि एचौड़ा कंबोह की सरकारी भूमि पर लगभग 40 वर्षों से आचार्य प्रमोद कृष्णम कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवैध कब्जे को हटवाने
Report : उवैस दानिश, सम्भल
कोतवाली सम्भल क्षेत्र अंतर्गत वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (सूचना का अधिकार विभाग) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार उठवाल ने पुरानी तहसील, थाना सम्भल में प्रेस वार्ता कर आचार्य प्रमोद कृष्णम पर गंभीर आरोप लगाए।
डॉ. उठवाल ने कहा कि एचौड़ा कंबोह की सरकारी भूमि पर लगभग 40 वर्षों से आचार्य प्रमोद कृष्णम कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अवैध कब्जे को हटवाने के लिए उन्होंने सरकार और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को कई बार पत्र भेजे तथा साक्ष्यों सहित प्रेस वार्ताएं कीं। इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम उनके खिलाफ काम कर रहे हैं और ओछी मानसिकता का परिचय देते हुए अपने करीबी व्यक्ति फिरोज खान से उनके ऊपर झूठी तहरीर दिलवाई गई कि उन्होंने फोन पर जान से मारने की धमकी दी है। डॉ. उठवाल ने आरोप लगाया कि इस झूठी शिकायत का उद्देश्य सम्भल का माहौल बिगाड़ना और उन्हें दवाब में लेना है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जांच अधिकारी से संबंधित मोबाइल नंबर और आवाज की जांच कर सत्य सामने लाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग देंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि जब आचार्य प्रमोद कृष्णम इतना गिर सकते हैं तो वह कुछ भी कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने पुलिस एवं प्रशासन से अपनी सुरक्षा की समुचित व्यवस्था करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटती है तो उसकी जिम्मेदारी आचार्य प्रमोद कृष्णम की होगी। प्रेस के माध्यम से डॉ. उठवाल ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को खुली चुनौती दी कि यदि उन्होंने सरकारी भूमि संख्या 282 पर कब्जे का प्रयास नहीं किया है और कल्कि धाम निर्माण की भूमि आज भी उनके नाम पर दर्ज नहीं है, तो वह उनके खिलाफ अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएं। उन्होंने कहा कि दूसरे व्यक्तियों को इस मामले में शामिल करने का प्रयास बंद करें और सीधे सामने आकर जवाब दें। मामले को लेकर सम्भल के राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है।
Also Click : Lucknow : एस आई आर डी मे विभिन्न विषयो पर विशेषज्ञो द्वारा दिया जा रहा है प्रशिक्षण
What's Your Reaction?









