MP News: सामान्य वन मण्डल के जंगल में अतिक्रमणकारियों का राज, आधा सैकड़ा सागौन के पेड़ काटकर जेसीबी से तैयार की खेती के लिए जमीन, डीएफओ ने कहा जांच के बाद होगी कार्यवाही।
मध्यप्रदेश के बैतूल में लापरवाही के चलते जंगलो का तेजी से सफाया हो रहा है फिर बात अगर कारपोरेशन की हो या रेगुलर के जंगलों की आये दिन ...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल में लापरवाही के चलते जंगलो का तेजी से सफाया हो रहा है फिर बात अगर कारपोरेशन की हो या रेगुलर के जंगलों की आये दिन जंगल से पेड़ काटकर बेख़ौफ़ अतिक्रमणकारी जेसीबी से खेती के लिए जमीने तैयार करने ने लगे है वहीं जिम्मदारों का इस ओर ध्यान ही नही है ताजा मामला उत्तर वन मंडल के परिक्षेत्र रानीपुर की खामापुर सर्किल से सामने आया है।
जहाँ किसी अतिक्रमणकारी द्वारा जंगल के मुनारे के अंदर जंगल से ही बल्लियाँ काटकर तार फेंसिंग कर रखी है और जेसीबी से आधा सैकड़ा से अधिक सागौन के पेड़ों का सफ़ाया भी कर दिया है अब यहाँ सवाल यह उठता है कि बैतूल रानीपुर मार्ग से महज 100 मीटर की दूरी पर इतना बड़ा अतिक्रमण हो गया जंगल मे जेसीबी चली पर विभागीय अधिकारियों को इसकी भनक तक नही लगी यह कैसे संभव है जबकि अतिक्रमणकारी द्वारा आधा पहाड़ तक काट दिया गया और धीरे धीरे अतिक्रमण क्षेत्र को बढ़ाते भी जा रहा है पर इस मामले में कार्यवाही किये जाने की बजाए मामले को अभी तक दबाया जा रहा था।
इसकी जानकारी हमे लगी तो हम स्वयं मौका स्थल पर गए वहाँ की स्थिति देखकर रेंजर और डिप्टी की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है इस बात की जानकारी हमारे द्वारा उत्तर वनमंडलाधिकारी को दी गई है उनका कहना है कि जांच की जाएगी और जांच में जो भी पाया जाता है उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी अब देखना यह होगा कि मामले में निष्पक्ष जांच होती है या मामले में लीपापोती कर रफा दफा कर दिया जाएगा और इसी तरह अतिक्रमण कारी जंगलों के विनाश करने में लगे रहेंगे।
What's Your Reaction?