शाहजहांपुर न्यूज़: समाजवादी पार्टी बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी : तनवीर खां
शाहजहांपुर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने आज शाहजहांपुर के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों महानगर शाहजहांपुर के मोहल्लो सुभाष नगर कॉलोनी,गादियाना जलालनगर,एमन ज़ई जलालनगर व निसर ज़ई जलालनगर का दौरा कर बाढ़ पीड़ितो से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और उनका हाल-चाल जाना और समाजवादी पार्टी की तरफ से पूरी मदद का भरोसा दिलाया।
और सपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने एडीएम प्रशासन संजय पांडे से वार्ता कर कहा बाढ़ में जहा-जहा जो व्यक्ति अभी भी अपने मकानो में फंसे हुए हैं उनको सुरक्षित निकलवाने के लिए नाव व स्टीमेरो व संसाधनों का बंदोबस्त किया जाए और उनके लिए स्थाई रूप से भोजन के लिए प्रशासन से मांग भी की और बाढ़ से जिन लोगों की फसलों का नुकसान हुआ है उनके परिवार वालो को अधिक से अधिक मुआवजा दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी की ओर से मांग की।
इसे भी पढ़ें:- शाहजहांपुर न्यूज़: पुलिस भी आपदा में निभा रही है बख़ूबी अपना कर्तव्य।
साथ में मौजूद रहे कय्यूम अल्वी पूर्व सभासद, जहीर शाह, सूरज कश्यप, सचिन पाल,अमर सिंह यादव,रामनाथ वर्मा, सुरेंद्र यादव, सुधांशु सिंह, पवन भारती, हसन फ़राज़, मोहम्मद सलमान,राजीव कुमार वर्मा, हसन मंसूरी, रानू खान, शिबू खां, उस्मान,आमिर खान, यश मौर्य, अमन खां,मल्लू,संजीव यादव,शमशाद इदरीसी, सपा जिला अध्यक्ष के प्रतिनिधि शाहनवाज आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?