बिजनौर आईएनए न्यूज़: धूमधाम से निकाली गयी श्री रामडोल शोभायात्रा, पालिका अध्यक्ष रवि चौधरी ने नारियल फोड़कर किया शुभारंम।

- धामपुर नगर में धूमधाम से निकाली गयी श्री रामडोल शोभायात्रा धामपुर पालिका अध्यक्ष रवि चौधरी ने नारियल फोड़कर किया शुभारंम।
मामला बिजनौर के धामपुर का है। जहां बुद्धवार को नगर में प्राचीन श्री रामडोल शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली गई। स्थानीय मौहल्ला गुजरातियान स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के परम्परागत मार्गों से होती हुई वापिस मंदिर परिसर पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इससे पूर्व मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद धामपुर के चेयरमैन चौधरी रवि कुमार सिंह आदि ने नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर किया।
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ आईएनए न्यूज़: जिन्ना की तरह ही समाज को बांटने का कार्य कर रही है कांग्रेस-सपा: सीएम योगी
रामडोल शोभा यात्रा में सबसे आगे झंडा तथा ढोल ग्रुप, गुरु होरी महाराज का फोटो, महाकाल ग्रुप, गणपति मूर्ति, शिव विवाह संवाद, राधा कृष्ण मूर्ति, शिव परिवार, अघोरी संवाद, शिव जी मूर्ति, राम दरबार, राम रावण संवाद सहित अनेक झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही, वहीं अखाड़े में शामिल युवा हैरतअंगेज करतब के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?






