Kanpur News: सिख वेलफेयर सोसाइटी ने राहुल गांधी के बयान पर किया विरोध प्रदर्शन। 

राहुल गाँधी ने अमेरिका में एक बयान दिया कि भारत में सिख पगड़ी कड़ा नहीं पहन...

Sep 13, 2024 - 22:00
 0  17
Kanpur News: सिख वेलफेयर सोसाइटी ने राहुल गांधी के बयान पर किया विरोध प्रदर्शन। 

कानपुर। सिख वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अभी हाल ही में कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गाँधी ने अमेरिका में एक बयान दिया कि भारत में सिख पगड़ी कड़ा नहीं पहन सकते ऐसे झूठे बयान के खिलाफ आज सिखों ने गुमटी नंबर पांच स्थित गुरु गोविंद सिंह चौक पर प्रदर्शन कर कांग्रेस से माफी मांगने को कहा।

जिसमें कांग्रेस सरकार द्वारा सन 1984 में आपरेशन ब्लू स्टार के तहत जब सिखों के सर्वोच्च धार्मिक स्थल दरबार साहिब पर टैंकों से तोपों से हमला कराया गया या उनकी तस्वीर कार्यकर्ताओं के हाथ में थी और इसके अलावा सन 1984 में जब सिख नरसंहार हुआ उसे समय किस तरह से कांग्रेस के नेताओं ने सिख समाज को कैसे जिंदा जलाया, कैसे बहनों की असमत लूटी, कैसे गुरुद्वारों को क्षति पहुंचाई इन सबके भी पोस्टर कार्यकर्ताओं के हाथ में थे।प्रदर्शन के बाद एक सभा में बोलते हुए सिख वेलफेयर सोसाइ‌टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार गुरविंदर सिंह छाबड़ा ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी बयान दे रहे है सन 1984 में हजारों सिखों को मौत के घाट उतार दिया।

Also Read- Kanpur News: बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ हुये अत्याचार के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन।

उनके नेता आज भी कमलनाथ जगदीश टाइटलर आज भी कांग्रेस के कार्यक्रमों में देखे जाते हैं उसके बाद भी राहुल गांधी इस तरीके की बात करके अपने पापों को छुपाने का काम कर रहे हैं  समाजवादी पार्टी के नेता आज राहुल गांधी के दिए बयानों को सही ठहरा रहे हैं, आज समाजवादी पार्टी कांग्रेस "आई चोर चोर मौसेरे भाई जैसे हो गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ मनप्रीत सिंह भटटी, रिपी बिंद्रा चरणजीत सिंह छाबड़ा नामी, गगन दीप सिंह,हरमिंदर सिंह पूनी, परमजीत सिंह चण्डोप,गगन सोनी,रवीन्दर सिंह सोमी, सरदार मंजीत सिंह सरदार तरनजीत सिंह, जसबीर जुनेजा, डिपंल छाबड़ा, यश छाबड़ा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।