हरदोई आईएनए न्यूज़: मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के निर्बल वर्गो के जीवन स्तर में सुधार हेतु योजनाओं की समीक्षा बैंक अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की गयी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अगले सप्ताह तक शत-प्रतिशत आवेदन पत्रों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिये गये....
- बैंकों के क्षेत्रीय प्रबन्धकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
हरदोई। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी द्वारा जनपद के निर्बल वर्गो के जीवन स्तर में सुधार हेतु बैंकों के माध्यम से संचालित निम्न लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा बैंक अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ की गयी ।
एजेण्डा बिन्दु
- पी0एम0ई0जी0पी0
- एम0वाई0एस0वाई0
- ओ0डी0ओ0पी0
- मुख्यमंत्री ग्रा0रो0यो0
- माटीकला रो0योजना
- स्वयं सहायता समूह
- के0सी0सी0(मत्स्य पालन घटक)
- के0सी0सी0(कृषि घटक)
- के0सी0सी0(पशुपालन घटक)
- प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना
पूर्व सूचना के बाद भी क्षेत्रीय प्रबन्धक, इन्डियन ओवरसीज बैंक एवं यूकों बैंक बैठक में उपस्थित नहीं हुए मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक,बैंक आफ इण्डिया को उक्त बैंकों के क्षेत्रीय प्रबन्धकों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
बैंक बार लंबित आवेदन पत्रों की समीक्षा करने पर सबसे अधिक लंबित आवेदन पत्र आर्यावर्त ग्रामीण बैंक एवं बैंक आफ इण्डिया के पास पाये गये,जिनका विवरण निम्नवत्
स्वयं सहायता समूहो की सी0सी0एल0 में आर्यावर्त बैंक के पास 485 बैंक आफ इण्डिया के पास 118, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में आर्यावर्त बैंक के पास 34 बैंक आफ इण्डिया के पास 13, इसके अतिरिक्त अन्य सभी योजनाओं में सबसे ज्यादा आवेदन इन्हीं बैंकों की शाखाओं के पास लंबित पाये गये।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अगले सप्ताह तक शत-प्रतिशत आवेदन पत्रों का निस्तारण किए जाने के निर्देश दिये गये साथ ही अधिक पेन्डसी वाले शाखा प्रबन्धकों के विरूद्ध नोटि जारी करने के निर्देश एल0डी0एम0 को दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि शत-प्रतिशत आवेदन पत्रों के निस्तारण होने तक अब उनके स्तर पर साप्ताहिक समीक्षा की जायेगी।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई आईएनए न्यूज़: बीडीओ की दैनिक उपस्थिति की जानकारी सीडीओ से छुपा रहे अधिकारी।
विभिन्न विभागों द्वारा बैठक में बैंकों के स्तर पर आ रही कठिनाइयों से अवगत कराते हुए उननके निराकरण का अनुरोध किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंक प्रतिनिधियों को लाभार्थीपरक योजनाओं में तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये गये।
बैठक में अरविन्द रंजन,अग्रणी जिला प्रबन्धक,बैंक आफ इण्डिया, उपायुक्त,स्वतः रोजगार रविप्रकाश सिंह, उपायुक्त उद्योग केन्द्र एच0पी0 सिंह, खादी अधिकारी सुष्मिता सिंह, जिला कृषि अधिकारी सतीश चन्द्र पाठक एवं यूनियन बैंक, आर्यावर्त बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक,भारतीय स्टेट बैंक, सेन्ट्रल बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?