मध्यप्रदेश न्यूज़: जमीन पर कब्जा कर दबंग,दे रहे जान से मारने की धमकियां,एसपी के पास पहुँचा पीड़ित पक्ष, एसपी ने दिया आश्वासन।
- पुलिस अधीक्षक से मिलकर खुश है ग्रामीण, जमीन पर कब्जा कर दबंग दे, रहे जान से मारने की धमकियां, चोपना पुलिस ने नही की कोई कार्यवाही, एसपी के पास पहुँचा पीड़ित पक्ष ,बताई अपनी परेशानी, एसपी ने दिया आश्वासन
मध्यप्रदेश के बैतूल में अपराधियों के हौसले बुलंद है जिसमे स्थानीय पुलिस की कार्यवाही पर उठ रहे सवाल एसपी कर रहे है पूरा प्रयास की हो कानून व्यवस्था में सुधार मामला आते है तत्काल संज्ञान लेकर देते है निर्देश ताजा मामला चोपना थाना क्षेत्र से सामने आया है जहाँ ग्राम बर्रीढाना से सामने आया है जहाँ सुरेश यादव की पट्टेवाली जमीन पर गांव के अवैध गतिविधियों में लिप्त ग्रामीणों ने कब्जा कर लिया है और जमीन पर पैर रखने पर जान से मारने की धमकी भी देते है।
पीड़ित सुरेश यादव ने बताया कि गांव में उनकी जमीन है जिसका पट्टा उन्ही के नाम है उस पर दबंग बब्बू यादव,दिनेश यादव ,सुनील यादव और सुनील यादव द्वारा जबर्दस्ती कब्जा कर लिया गया है उनकी लड़ाई मेड़ को लेकर चल रही थी जिसके बाद जमीन पर ही कब्जा कर लिया गया है दबंग मारपीट गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देते है जबकि इन दबंगो पर पहले ही कई मामले दर्ज है और गांव में सभी लोगों से इनका विवाद आम बात है उन्हें पुलिस का भी डर नही है।
इसे भी पढ़ें:- बिहार न्यूज़: जीतन साहनी हत्याकांड पर मचा सियासी बवाल, बिहार की राजनीति में भीतर ही भीतर घमासान।
वो तो कहते है हमारी सभी जगह सेटिंग है और थाने कोर्ट कचहरी जहां जाना हो चले जाओ हमारा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है अब इस मामले को लेकर आज जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक से पीड़ित पक्ष मिलने पहुँचा और एसपी से मिलकर खुश भी हुआ उनका कहना है कि अब हमें लग रहा है की हमारी फरियाद सही से सुनी गई और दबंगो पर कार्यवाही की उम्मीद भी जागी है उनका कहना है कि जिले में अब तक जितने अधिकारी आये है सभी से इस मामले की शिकायत की थी पर आज तक संतोषजनक कोई जवाब नही मिला एसपी साहब से मिलकर दिल खुश हो गया उन्होंने हमारी बात को गंभीरता से सुना और तत्काल चोपना थाना प्रभारी को मामले में एफआईआर के निर्देश दिए ।
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?