शाहजहांपुर न्यूज़: पहली बारिश ने खोली नाला सफाई की पोल।
फै़याज़ सागरी
तिलहर\शाहजहांपुर। नगर क्षेत्र में पहली बारिश ने ही नाले और नालियों की बड़ी-बड़ी सफाई योजनाओं की पोल खोल कर रख दी।
मंगलवार को काफी इंतजार के बाद नगर वासियों को पहली बरसात की बूंदों की आमद से जनता में उत्साह देखने को मिली।जहां एक तरफ लोग बरसात के शुरू होते ही गर्मी की राहत से खुश नजर आए तो वहीं सड़कों पर बहता गंदा पानी और गलियों में जल भराव की समस्या से उतने ही दुखी भी नजर आए।
देखते ही देखते कुछ ही देर में बीते वर्षों की भांति इस वर्ष भी नगर के बिरियागंज में स्थित रेहान चौक के पास जल भराव से सड़क पर चलना मुहाल हो गया यहां तक कि दुकानों के आगे भी जल भराव के चलते लोग टापू पर बैठे से नजर आए।नगर पालिका अध्यक्ष हाजरा बेगम से नगर वासियों को काफी उम्मीदें थी जो इस बरसात के पानी से ही धुंधली पड़ती नजर आ रही हैं।
हालांकि बरसात शुरू होने से पहले ही नगर पालिका प्रशासन के द्वारा नालें और नालियों की सफाई के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे थे जो मंगलवार को पूरी तरह हवा हवाई नजर आए।
What's Your Reaction?