Hardoi News: प्रभारी मंत्री को स्वास्थ्य सेवाएँ मिली बदहाल- 12 में 11 मरीजों को लिखी गई थी बाहर की दवा, मंत्री ने जताई नाराज़गी।
जमीन पर लेटे मरीज को देखकर असीम अरुण ने जताई नाराज़गी, पहली बार हरदोई पहुंचे प्रभारी मंत्री....

हरदोई। हरदोई पहुंचे प्रभारी मंत्री असीम अरूण ने मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पीडियाट्रिक वार्ड में भर्ती 12 बच्चों में से 11 बच्चों को बाहर की दवा लिखे जाने और प्राइवेट अल्ट्रासाउंड व पैथाेलॉजी से जांच कराए जाने का मामला पकड़ लिया। मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में जमीन पर लेटे मरीज को देखकर असीम अरुण ने जताई नाराज़गी, पहली बार हरदोई पहुंचे प्रभारी मंत्री ने अव्यवस्था देखकर प्रिंसिपल डॉ. देश दीपक तिवारी को लगाई फटकार, कहा कि मेडिकल कॉलेज में बड़ी दयनीय स्थिति है, बाहर से दवा लिखी जा रही है जबकि अस्पताल में मौजूद है।
-
प्राइवेट जांच और दवा लिखे जाने के मामले में डीएम से तीन घंटे के अंदर रिपोर्ट की तलब
प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण मंगलवार को हरदोई पहुंचे। यहां उन्होंने आर आर इंटर कॉलेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवनचरित पर लगी प्रदर्शनी का उद्घाटन और अवलोकन किया। भाजयुमो की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ कर खुद भी रक्तदान किया। इसके बाद रसखान प्रेक्षागृह में विश्वकर्मा जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अचानक मेडिकल कॉलेज पहुंच गए। यहां इमरजेंसी वार्ड में घुसते ही एक मरीज जमीन पर लेटा मिला। प्रभारी मंत्री ने इस पर नाराजगी जताई और फिर पीडियाट्रिक वार्ड पहुंचे। यहां भर्ती 12 बच्चों में से 11 बच्चों को बाहर की दवाएं लिखकर मंगवाई गई थीं।
-
मरीजों को लिखी जा रही बाहर की दवा
खास बात यह थी कि सभी दवाएं एक जैसी और एक ही कंपनी की विटामिन व कैल्शियम की थीं। मौके पर जब उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता के बारे में पूछा तो पता चला कि विटामिन और कैल्शियम की दवाएं मेडिकल कॉलेज में हैं, लेकिन मरीजों को बाहर की दवा ही लिखी जा रही है।
-
मंत्री ने कहा कि बाहर से दवा और जांचें लिखने वाले पर होगी कार्रवाई
प्रभारी मंत्री ने डीएम मंगला प्रसाद सिंह को निर्देश दिए कि एडीएम और एसडीएम से पूरी जांच कराएं और तीन घंटे में रिपोर्ट दें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बाहर से दवा और जांचें लिखने वाले पर कार्रवाई होगी और इस मामले पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से बात की जाएगी।
Also Read- Hardoi News: पुलिस ने 25,000 इनामिया सहित 04 अन्य अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
किसी भी हाल में दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने कहा कि भ्रष्टाचार का स्थायी इलाज किया जाएगा। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार योजनाओं का क्रियान्वयन होगा। सिस्टम में सुधार की हर संभव कोशिश होगी ताकि व्यवस्था की खामी किसी को भी दर्द न दे पाए।
इस तरह की बहुत सारी शिकायते समय समय होती रही है परंतु स्वास्थ्य विभाग मे किसी भी तरीके का सुधार देखने को नहीं मिला है अब देखते है की प्रभारी मंत्री का ये निरीक्षण क्या बदलाव लाता है।
#HardoiNews: प्रभारी मंत्री को स्वास्थ्य सेवाएँ मिली बदहाल- 12 में 11 मरीजों को लिखी गई थी बाहर की दवा, मंत्री ने जताई नाराज़गी। @dmhardoi@asim_arun@ChiefSecyUP@ChiefSecy_UP@brajeshpathakup@myogiadityanath@CMOfficeUP@informationhdi@BJP4UPhttps://t.co/p2m0sK21OP pic.twitter.com/bL5QkDzGhv — INA Hardoi News (@inahardoinews) September 18, 2024
What's Your Reaction?






