Hardoi News: पुलिस ने 25,000 इनामिया सहित 04 अन्य अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
पिहानी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 मोटरसाइकिल पर सवार 05 व्यक्ति आते दिखाई दिये....
हरदोई। जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना पिहानी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सूचना प्राप्त हुई कि एक कार में कुछ संदिग्ध आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति सहादत नगर की तरफ आ रहे है। जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर चेकिंग प्रारम्भ की गयी एवं संदिग्ध कार को रोक कर 04 संदिग्ध व्यक्ति को मौके पर ही पकड़ लिया गया एवं 02 व्यक्ति मौका पाकर फरार हो गए। पुलिस टीम द्वारा आसपास चेकिंग करने पर सहादत नगर से पिहानी की तरफ सड़क के किनारे 01 संदिग्ध व्यक्ति जो चेकिंग के दौरान फरार हुआ था को पकड़ लिया गया जोकि भागते समय गिरने से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान इस्तिखार पुत्र स्व0 मो० शेर निवासी ग्राम पण्डरवा किला थाना पिहानी, हरदोई के रूप में हुई है। जो थाना पिहानी पर मु0अ0सं0 515/24 धारा 109/352 बीएनएस व 3/25/27 आम्स एक्ट में वांछित, गैर जमानती वारंटी व 25,000/- रुपये का घोषित इनामिया अभियुक्त भी था।
पिहानी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 मोटरसाइकिल पर सवार 05 व्यक्ति आते दिखाई दिये। जिनकों पुलिस टीम द्वारा रोका-टोका गया जिसपर मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया। पुलिस द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार वापस मोटरसाइकिल मोड़कर भागते समय मोटरसाइकिल पर सवार 02 व्यक्ति गिर गए। पुलिस द्वारा दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया गया। रतनेश उर्फ राजू पुत्र स्वo रामभरोसे निवासी ग्राम गजवा खेड़ा थाना पिहानी जनपद हरदोई व नसीम पुत्र स्वo मो0 शेर निवासी ग्राम पिण्डरवा कला थाना पिहानी जनपद हरदोई को 01 अदद तमंचा 12 बोर व 02 जिंदा एवं 01 खोखा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।
Also Read- Lucknow News: Yogi government set to rejuvenate Naini industrial area with Rs 58.44 crore
पकड़े गए व्यक्तियों ने भागे हुए अन्य अपने साथियों के बारे में बताया कि 1. हारून, 2. इस्तिखार व 3.एक अज्ञात थे। इस सूचना पर थाना पिहानी पुलिस ग्राम पण्डरवा किला में हारुन के घर पहुंची। पुलिस को देखते ही हारुन, इस्तिखार व उनके अन्य साथी द्वारा खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर पुनः फायरिंग की गयी एवं अंधेरा का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। इस घटना के संबंध में थाना पिहानी पर मु0अ0सं0 515/24 धारा 109/352 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया था।
What's Your Reaction?