हरदोई न्यूज़: अकीदत के साथ निकला शाही तख्त का जुलूस।

सण्डीला/हरदोई। नगर का अति प्राचीन वक़्फ़ शाही तख्त का जुलूस सात मोर्हरम को अकीदत के साथ निकाला गया। मोहल्ला मलकाना स्थित इमाम चौक से सुबह फातिहा ख्वानी के बाद निकाले गये जुलूस में बड़ी संख्या में अकीदत मन्द शामिल हुये। इस शाही तख़्त के जुलूस का इतिहास नौ सौ वर्ष पुराना बताया जाता है।
जुलूस के कमेटी के सरपरसत शानू खाँ ने बताया कि जुलूस तय समय और तय रास्तो पर गुजरेगा।सात मोहर्रम की सुबह मोहल्ला मलकाना पुरानी तहसील स्थित इमाम चौक से में इमाम हुसैन (अ.स.) की सवारी का प्रतीक जुलजनाह, तख़त अलम का जुलूस निकाला गया।जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंद शामिल रहे।घरों में अज़ाखानो में बच्चे महिलाएं तो वहीं अन्जुमन सिबतैनिया व अन्जुमन रिज़्विया द्वरा मजलिस मातम व नौहा ख्वानी का दौर जारी है।
इसे भी पढ़ें:- अंबानी परिवार के शादी समारोह में अमिताभ बच्चन से मिले रवि किशन, जानिए पोस्ट शेयर कर क्या कहा।
मीर आज़म अली व गजनफर हुसैन उर्फ़ शकील की निगरानी में सुबह 10 बजे सौदागर इमाम बाड़े से उठकर इमामबाड़ा इस्तियाक वकील से पहुंच कर इमामबाड़ा डिप्टी इनायत हुसैन पहुंचकर फिर छोटा चौराहा होते हुए मख़्दूम साहब कि दरगाह से होता हुआ मंडई नज़र नम्बरदार के इमाम बाड़े से गस्त करता हुआ।
बड़ा चौराहा पुलिस चौकी पहुंचकर वापस इमाम बड़ा सौदागरान पर मुकम्मल हुआ।जुलूस में मुख्य रूप से सय्यद तहव्वर हुसैन, तस्ववर हुसैन हैदर अली यावर, सल्लू तबस्सुम हुसैन, मो0 हसनैन, अंजार हुसैन डाक्टर बज़मीं काशिफ कैफ़ी आदि तमाम अक़ीदत मौजूद रहें।
What's Your Reaction?






