Astha News: साईं बाबा के मंदिर में आया इतना चढ़ावा, गिनते-गिनते थक गए हाथ।

देश और दुनिया में साईं बाबा को मानने वाले लोगों की कमी नहीं है। भारत के शिर्डी में बने साईं बाबा के मंदिर पर हर साल शिरडी महोत्सव का आयोजन...

Jan 4, 2025 - 12:54
 0  39
Astha News: साईं बाबा के मंदिर में आया इतना चढ़ावा, गिनते-गिनते थक गए हाथ।

अशरफ अंसारी की रिपोर्ट-

शिर्डी में साईं बाबा के मंदिर पर भक्तों अचानक से सैलाब उमड़ पढ़ा। जहां इतना चढ़ावा चढ़ा की कमेटी के लोगों के रुपए गिनते-गिनते हाथ तक थक गए।

  • भारी संख्या में लोगों ने साईं बाबा के मंदिर के किए दीदार

देश और दुनिया में साईं बाबा को मानने वाले लोगों की कमी नहीं है। भारत के शिर्डी में बने साईं बाबा के मंदिर पर हर साल शिरडी महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जिसमे लाखों की संख्या में भक्त मंदिर में पहुंचकर दर्शन करते हैं। यहां 25 दिसंबर 2024 से 02 जनवरी 2025 तक की अवधि में शिरडी महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस महोत्सव के दौरान मंदिर कमेटी के द्वारा VIP पास को भी जारी किया गया। 9 दिनों में साईं बाबा के मंदिर में पहुंचकर 8 लाख से ज्यादा भक्तों ने साईं बाबा के दर्शन किए। वही भक्तों ने करोड़ो रुपए का चढ़ावा भी चढ़ाया। संस्था के मुताबिक इस दौरान भक्तों का तांता लगा रहा। भक्तों ने साईं बाबा की समाधि के दर्शन कर 16.61 करोड़ का दान किया। अबकी बार भक्तों ने पिछली बार से ज्यादा संख्या में साईं बाबा के दर्शन किए हैं।

Also Read- कड़ी मेहनत करने के बाद भी जीवन में सफलता नहीं मिल रही तो करें ये काम, जल्दी मिलेंगे शुभ परिणाम

  • भक्तों के लिए किए गए इंतजाम

साईं बाबा संस्थान द्वारा आयोजित महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं ने न केवल भक्ति का अद्वितीय प्रदर्शन किया, बल्कि संस्था के विभिन्न सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। संस्थान के अनुसार, इस अवधि में 6 लाख से अधिक भक्तों ने श्री साईं प्रसादालय में निःशुल्क प्रसाद भोजन का लाभ लिया, जबकि 1 लाख 35 हजार से अधिक भक्तों को भोजन पैकेट्स वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त, 9,47,750 लड्डू प्रसाद पैकेट्स की बिक्री हुई, जिससे लगभग 1 करोड़ 89 लाख 55 हजार रुपये की आय हुई।
साईं संस्थान ने 5,98,600 भक्तों को मुफ्त बूंदी प्रसाद पैकेट्स भी वितरित किए। इस विशाल योगदान के साथ, दान की राशि का उपयोग साईं बाबा अस्पताल, साईंनाथ अस्पताल, साईं प्रसादालय के मुफ्त भोजन वितरण, शिक्षा संस्थानों, बाह्य रोगियों के इलाज, और अन्य सामाजिक गतिविधियों में किया जाता है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।