Hardoi News: नवदिवसीय श्री राम कथा- 21 से 29 जनवरी, शोभा यात्रा 20 जनवरी को नवीन गल्ला मंडी के श्री राम जानकी मंदिर से।
श्री बांके बिहारी श्री राम जानकी हनुमत धाम मंदिर में 21 से 29 जनवरी तक नवदिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा का शुभारंभ ...

हरदोई । मंगली पुरवा फाटक स्थित श्री बांके बिहारी श्री राम जानकी हनुमत धाम मंदिर में 21 से 29 जनवरी तक नवदिवसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा का शुभारंभ 20 जनवरी को पूर्वाह्न 11:00 बजे नवीन गल्ला मंडी स्थित श्री राम जानकी मंदिर से भव्य शोभायात्रा के साथ होगा। इस अवसर पर अयोध्या वासी कथा व्यास सुखनंदन शरण जी महाराज के श्रीमुख से हरदोई वासियों को कथा श्रवण का शुभ अवसर प्राप्त होगा।
श्री राम कथा की तैयारी को लेकर बुधवार को श्री बांके बिहारी श्री राम जानकी हनुमत धाम में आयोजित प्रेस वार्ता में आमंत्रण पत्र का विमोचन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर, समाज सेविका निरमा देवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह गुड्डू, खाटू श्याम प्रेमी अनुपम अग्रवाल, राधा रानी की भक्त शिल्पी गुप्ता, आचार्य विपिन पांडे, भाजपा नेता मुकुल सिंह आशा, भूमिका सिंह और प्रिया अवस्थी ने संयुक्त रूप से करते हुए जनपद वासियों से अपील की है कि सभी अपने परिवार और मित्रों सहित प्रतिदिन कथा में भाग लें और शोभायात्रा में सम्मिलित हों।
Also Read- Hardoi News: महाकुम्भ मेला में जाने के लिए दैनिक बसों का संचालन किया जायेगा- भुवनेश्वर कुमार
इस अवसर पर श्री डालसिंह मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक मुकेश सिंह, श्री राम कथा परिवार के सदस्य उमाकांत गुप्ता, अजय गुप्ता, नरेश कुमार गुप्ता और विद्यालय की प्रधानाचार्य लक्ष्मी देवी ने आयोजन की व्यवस्थाओं में योगदान दिया।
आयोजकों ने हरदोई निवासियों से कथा और शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने का आग्रह किया। श्री राम कथा न केवल आध्यात्मिक प्रेरणा का माध्यम है, बल्कि यह समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को भी जागृत करती है।
श्री राम कथा के सह व्यवस्थापक अखिलेश सिंह का मानना है कि श्री राम कथा समाज को भगवान श्री राम के आदर्श जीवन और उनकी मर्यादा का अनुसरण करने की प्रेरणा देगी। सभी से अपेक्षा है कि वे इस आयोजन में अपने पूरे परिवार के साथ सहभागी बनकर इसे सफल बनाएंगे।
What's Your Reaction?






