Hardoi News: श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन।
शोभा यात्रा राम जानकी मन्दिर से रथ,झांकी और बैंड बाजे के साथ गंगा जल से तैयार किये गए कलशों को पीले वस्त्र धारण किये कन्यायो व महिलाओं ....
हरदोई। श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ 22.12.24 दिन रविवार को प्रातः काल राजघाट पर मां गंगा की पूजा अर्चना करके वहाँ से लाये गंगा जल द्वारा व मां सती शिरोमणि रेशम देवी इकनौरा का अनुष्ठान लेकर श्री रामजानकी मंदिर में पूजन किया जाएगा।
साथ ही प्रातः 11 बजे शोभा यात्रा राम जानकी मन्दिर से रथ,झांकी और बैंड बाजे के साथ गंगा जल से तैयार किये गए कलशों को पीले वस्त्र धारण किये कन्यायो व महिलाओं द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुये बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने बाली गली,सांडी रोड़ हरदोई पहुंचेगी। कथा जबलपुर मध्यप्रदेश से पधारे मां रेवा के लाडले संस्कारधानी के संत डॉ सत्येंद्र स्वरूप शास्त्री जी के मुखारविन्द से सुनाई जाएगी।
Also Read- हरदोई: पुलिस की असंवेदनशीलता और एसपी की उदारता.. पीड़ित व असमर्थ महिला के साथ ज्यादती पर माफी मांगी
What's Your Reaction?