सीतापुर न्यूज़: नैमिषारण्य में आये हुए श्रद्धालूओं के साथ होती है कमीशन खोरी, दलाली।

- थानाध्यक्ष नीमसार के दिशा निर्देश कि नैमिष के कुछ दलाल और कमीशन खोर उड़ा रहे धज्जियां
सीतापुर। नीमसार थाना अध्यक्ष पंकज तिवारी के नेत्रत्व में हुई बैठक में य निर्देश हुआ कि रिक्शा किराया प्रति यात्री नीमसार स्थानीय दर्शन व नीमसार बाहर दर्शन निर्धारित रुपये पर ही दर्शन कराये यह निर्णय हुआ था लेकिन इसके बावजूद भी नैमिस धाम के कुछ कमीशन खोर दलाल अपने आदतो से बाज नहीं आ रहे हैं।
आपको बता दें कि विश्व विख्यात तीर्थ नेमिषारण्य के क्षेत्र में तीर्थ पुरोहित पीढी दर पीढी पूजा पाठ, 84 कोशीय परिक्रमा, सत्यनारायण कथा आदि धार्मिक कार्य कराते आ रहे हैं। यहां के ब्राह्मण समाज के आदिकांश परिवार पूजा पाठ पर ही निर्भर है, लेकिन यहां के कुछ अन्य समाज के लोग उनके ही धार्मिक कार्यों में कब्ज़ा करने की कोशिश कर रहे हैं, बाहर से आएं श्रद्धालूओं को नैमिषारण्य का महत्व बताना, 84 कोसी परिक्रमा करना, सत्यनारायन व्रत कथा सुनाना आदि धार्मिक कार्य को खुद करा कर श्रद्धालू को बेबखुप बनाते है!
बता दें कि :- विश्व विख्यात तीर्थ नेमिषारण्य को जब से नैमिष विकास प्राधिकरण लागू हुआ है तब से लेकर आज तक नैमिष के विकास के कार्यों में तेजी हुई है, चक्रतीर्थ, ललिता देवी मंदिर अयोध्या जी, देवेश्वर धाम ,गोमती नदी राजघाट, व्यास गद्दी, सुत गद्दी, पंचप्रयाग आदि धार्मिक स्थलों को संवारा व संजोया जा रहा है , ऐसे में श्रद्धालूओं का बस व ट्रेन एव निजी वहनों से आवागमन भी बढ़ गया है इसी के चलते नैमिषारण्य के कुछ दलाल कमीशन खोरो की वजह से श्रद्धालूओं को दर्शन कराने के नाम पर लूटा जा रहा है।
रात-रात भर कमीशन खोर दलाल कैली मार्ग बकैनिया गांव के समीप, सीतापुर रोड रेलवे क्रोसिंग के आगे एव तिराहा चौराहे पर बसों को रुकवा कर अपने बताए हुए गेस्ट हाउस ,धर्मशाला , आश्रम आदि स्थल पर ले जाते हैं!
फिर शुरू होता है यात्रियों व श्रद्धालुओं को दर्शन ,पूजा पाठ कराने के नाम पर कमीशन खोरी बस के यात्रीगण से बात कर दलाल कमीशन को 250-200 में यात्री तय करते हैं और रिक्शे वालों को ₹50 ₹70 यात्री देते हैं और हजारों का कमीशन अपनी जेब में रखते हैं और बदनाम रिक्शे वाले होते हैं जो दिन भर चार पैसे के लिए जदोहाद करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं।
इसे भी पढ़ें:- बिजनौर न्यूज़: सांसद ने जनता की समस्याओं को सुना।
ऐसा ही वाकया कल सुबह देखने को मिला सीतापुर जाने वाले मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के आगे जहां रिक्शा वालों और कमीशन खोर दलाल के बिच कहां सुनी हो रही थी पास जाकर मालूम चला की श्रद्धालूओं से दलालों ने नैमिस स्थानीय दर्शन के लिए 100 प्रति यात्री लिया गया , नैमिस बहार दर्शन के लिए 200 रुपये लिया गया जबकी रिक्शा वालों को मात्र 70 रुपये यात्री दिया जा रहा था जो कि रिक्शा वालों ने यात्रिओं को ले जाने से मना कर रहे थे।
राजस्थान चितोड़ से आए श्रद्धालु राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि यहां यात्रियों के साथ बहुत ही गलत होता है, यहाँ पर बहुत ही ज्यादा कमीशन खोरी दलाली होती है। जोधपुर से आए श्रद्धालू हरिदास सिंह ने बताया कि अगर ऐसे ही नैमिष मै श्रद्धालुओ के साथ लुट पाट होगी, कमीशन के नाम पर तो बहुत ही जल्द नैमिषारण्य धाम व यहां के पुराने वंशजो ,तीर्थ पुरोहितों की छवि धूमिल नजर होती आएगी।
रिपोर्ट :- सुरेंद्र कुमार नीमसार
What's Your Reaction?






