बिजनौर न्यूज़: सांसद ने जनता की समस्याओं को सुना।

Aug 13, 2024 - 19:26
 0  106
बिजनौर न्यूज़: सांसद ने जनता की समस्याओं को सुना।
सांसद कुंवर रानी रुचि वीरा

अफजलगढ़ /बिजनौर। क्षेत्रीय सांसद कुंवर रानी रुचि वीरा ने जनता दरबार लगाकर जनसमस्याओं को सुना। उन्होंने लोगों को समस्या का शीघ्र समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया साथ ही कार्यकर्ताओं से सपा की नीतियों को जन-जन पहुंचाने की सलाह दी। मंगलवार को पीडब्ल्यूडी के डाक बंगले में मुरादाबाद सांसद रूचि वीरा ने पूर्व प्रत्याशी बढ़ापुर कपिल गुर्जर, सपा जिला उपाध्यक्ष अय्यूब अंसारी,सपा नगर अध्यक्ष शेख इरशाद हुसैन की उपस्थिति में जनता दरबार लगाया। उन्होंने लोगों की समस्याओं का सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। नगरवासी शाहिद कप्तान, सभासद शेख इमरोज़,खलील अहमद सागर ने अफजलगढ़ में रेलवे लाइन बिछवाने व अफजलगढ़ में स्टेशन व फायर ब्रिगेड बनवाने की मांग सांसद के समक्ष क्षेत्र की समस्या रखी।

उन्होंने बताया कि अफजलगढ़ क्षेत्र की जनता रेलवे स्टेशन धामपुर से होकर लखनऊ,देहरादून,दिल्ली जाता है। अगर अफजलगढ़ क्षेत्र में रेलवे लाइन बिछवाने व अफजलगढ़ को स्टेशन बनवाया जायेगा तो लोगों को रोजगार व सफर करने में आसानी मिलेगी उन्होंने सांसद रूचि वीरा से सदन में अफजलगढ़ में रेलवे लाइन बिछवाने की मांग करने व रेल मंत्री से सर्वे कराकर अफजलगढ़ को रेलवे स्टेशन घोषित करवाने की मांग की है। इसके अलावा अफजलगढ़ क्षेत्र की जनता जनप्रतिनिधियों से एक फायर ब्रिगेड की मांग काफी समय से करती चली आ रही है। उन्होंने अफजलगढ़ क्षेत्र में फायर ब्रिगेड बनवाने की मांग की है।

इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: पुलिस ने एक महिला सहित 06 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

बढ़ापुर से पहुंचे लोगों ने टूटी सड़क व खड़ंजा बनवाने की समस्या को सांसद रूचि वीरा से निदान कराने की मांग की। जनता दरबार में सपा जिला उपाध्यक्ष अय्यूब अंसारी ने पीएचसी कादराबाद में एक चिकित्सक की नियुक्ति कराने की मांग को रखा। इस दौरान सांसद कुंवर रानी रुचि वीरा ने उन्हें समस्या समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से जन समस्याओं के प्रति गंभीर रहने, पार्टी को मजबूत करने और सपा की नीतियों को आमजन तक पहुंचाने की सलाह दी। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी बढ़ापुर कपिल गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।