हरदोई न्यूज़: स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर निकाली गई तिरंगा रैली।
हरदोई। 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत कुर्सी में निकाली गई तिरंगा रैली। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही अभिनीत मौर्य ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। तिरंगा रैली का आयोजन अनुपम मौर्य, संदीप मौर्य, दिनेश, सोनेलाल मौर्य, श्याम सुंदर व अन्य लोगों ने मिलकर किया, साथ ही सैकड़ों लोग कार्यक्रम में पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: वीर जवानों की कुर्बानी को याद रखते हुए देश की आजादी बनाये रखना है:- मंत्री
कार्यक्रम रैली का आयोजन ग्राम कुर्सी से होकर भभूतिखेड़ा, गेरई, उल्जा, मुठिया, अटवा, गिरधरपुर, नेवादा, धरौली, कमलापुर, शादीपुर आदि गांवों से होते हुए बेनीगंज चौराहे से होकर कुर्सी में सपामन हुआ। कार्यक्रम में भारत माता की झांकी व अन्य लोगों की झांकी निकाल कर कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई।
कार्यक्रम में ग्रामीण लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय स्वतंत्रता सेनानी व क्रांतिकारी लोगों के बारे में जानकारी देकर , छोटे बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और उन्हें संदीप मौर्य ने सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजक अनुपम मौर्य ने मुख्य अतिथि को राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
What's Your Reaction?