Shahjahanpur News: 9 से 20 सितंबर तक घर घर ढूंढे जायेंगे क्षय रोगी।
क्षय रोग से पीड़ितों व जिन्हें दो सप्ताह से अधिक दिनों से खांसी आ रही है या उनके बलगम में खून आ रहा है ऐसे ...
रिपोर्ट- फै़याज़उद्दीन साग़री
- दो सप्ताह से अधिक खांसी, बुखार, बलगम में खून बाले किये जायेंगे चिन्हित
शाहजहांपुर। क्षय रोग से पीड़ितों व जिन्हें दो सप्ताह से अधिक दिनों से खांसी आ रही है या उनके बलगम में खून आ रहा है ऐसे रोगियों को ढूंढकर स्वास्थ्य विभाग उन्हें दवाई देकर स्वस्थ करेगा। मीडिया से बात करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी ने बताया स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 सितंबर से 20 सितंबर तक 695500 की आबादी का सर्वे के लिये 58 सुपर वाइजर व 273 टीमें लगाई गई है।
इसे भी पढ़ें:- Shahjahanpur News: ख्वाजा फिरोज में दबंग नही होने दे रहे मंदिर निर्माण।
जो मलिन बस्ती, घनी बस्ती, बृद्धाश्रम, नारी निकेतन, बाल संरक्षण ग्रह, मदरसा, नवोदय विद्यालय, ग्रामीण बस्ती, लेबर मार्केट, साप्ताहिक बाजारों में स्वास्थ्य टीम घर घर जाकर उन्हें चिन्हित करेगी जिन्हें दो सप्ताह से खांसी, बुखार आ रहा है। बलगम में खून, भूख में कमी, भजन कम होना, रात में पसीना पसीना होना, गले मे गांठ, लिंफ नोड, महिलाओं में बांझपन की समस्या बाले रोगियों को खोजा जाएगा। जिसमें यह लक्षण पाए जायेंगे उनके बलगम का सैंपल लेकर परीक्षण केंद्र भेजकर उसका परीक्षण कराया जाएगा। जो मरीज क्षय रोगी पाया जाएगा तो उसके समस्त परिवार का भी परीक्षण कराया जाएगा। जिस मरीज का इलाज किया जाएगा उसे निक्षय पोषण के लिए 500 रुपये डीबीटी के माध्यम से उसके खाते में भेजे जायेंगे।
What's Your Reaction?