Shahjahanpur News: एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एक विद्यालय में अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन कर विद्यालय प्रबंधक का फूका पुतला जांच की उठाई मांग।
सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह का पुतला फूंका और सरकार से अनियमितताएं दूर करने के साथ ही प्रबंधक पर कार्रवाई की ....

रिपोर्ट- फैयाज उद्दीन साग़री
शाहजहांपुर। जलालाबाद के मुख्य चौराहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता संजय गुप्ता के नेतृत्व में मंगलवार दिन के 2:00 बजे एकत्र हुए इसके बाद उन्होंने चौराहे पर प्रदर्शन करने के बाद सरस्वती ज्ञान मंदिर के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह का पुतला फूंका और सरकार से अनियमितताएं दूर करने के साथ ही प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग उठाई। छात्र नेता संजय गुप्ता ने बताया ० गांव पिटार मऊ में सरस्वती ज्ञान मंदिर संचालित है।
जिसमें तमाम अनियमिताएं हैं उन्होंने उसको दूर करने के लिए कार्रवाई की मांग की मांग की है. छात्र नेता ने आरोप लगायाएक नाम से दो विद्यालय संचालित चलाए जा रहे हैं. कक्षा 8th तक मान्यता 12 तक विधालय चला जा रहा है। जो कि लोगों की आंखों में धुल झोखने के समान है पहले विद्यालय से विधायक निधि संग्रह से निकला हुआ पैसा दूसरे विद्यालय सरस्वती ज्ञान मंदिर पीटारमउ में लगाया गया। पढ़ाने वाला कोई भी शिक्षक बीएड किया हुआ नहीं है। स्कूल के बिल्डिंग पूरी तरह तैयार नहीं है। क्लास में क्षमता से अधिक विद्यार्थी बैठाये जाते हैं।
What's Your Reaction?






