Uttarakhand News: यशपाल आर्य ने पालिका क्षेत्र में तावड तोड़ सभाए, यशपाल आर्य की सभा में मुंडिया और केशव नगर में उमडा जन सैलाब। 

नेता प्रतिपक्ष व लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य ने नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं.1, 2, 3, 4, 5 व 13 में तूफानी नुक्कड़ सभाए की...

Jan 21, 2025 - 18:09
 0  15
Uttarakhand News: यशपाल आर्य ने पालिका क्षेत्र में तावड तोड़ सभाए, यशपाल आर्य की सभा में मुंडिया और केशव नगर में उमडा जन सैलाब। 

रिपोर्टर ; आमिर हुसैन 

उत्तराखंड 
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नेता प्रतिपक्ष व लोकप्रिय क्षेत्रीय विधायक यशपाल आर्य yashpal arya ने नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं.1, 2, 3, 4, 5 व 13 में तूफानी नुक्कड़ सभाए की।मुंडिया एवं केशव नगर में यशपाल आर्य की सभा में उमड़ा जन सैलाब मतदाताओं ने कहा गुरजीत सिंह के टक्कर में कोई नहीं है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुड़िया,केशव,मझरा प्रभु वार्ड नंबर एक,आलापुर आदि क्षेत्रों में सभा कर उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को हाथ के पंजे पर मोर लगाकर गुरजीत सिंह एवं कांग्रेस को मजबूत बनाएं। उन्होंने कहा हमारी टक्कर भाजपा सरकार से है।

उन्होंने कहा तुम्हें कई तरह के लोग लालच देंगे बरगलाएंगे लेकिन तुम्हें किसी के भी बरगलाने में नहीं आना है तुम्हें सिर्फ कांग्रेस के पंजे पर मोहर लगानी है। उन्होंने कहा तुम्हारा आशीर्वाद रहा तो 25 जनवरी को गुरजीत सिंह सहित एवं सभासदों की जीत होगी। उन्होंने सभाओं को संबोधित करते हुए बाजपुर में अमन, चैन, शांति को कायम रखने व विकास को अनवरत जारी रखने के लिए ‘हाथ का पंजे’ पर मोहर लगाने की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह को अपार समर्थन मिल रहा है उन्हें नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में जनता जीत का आशीर्वाद दे रही है।नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि बाजपुर नगर जन-जन के लोकप्रिय नेता गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ के हाथों में ही सुरक्षित है।

Also Read- Uttarakhand News: राजकीय विद्यालयों की कराटे खेल प्रतिभाग कर जीते पदक।

गुरजीत सिंह गित्ते ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिना किसी भेदभाव के नगर के प्रत्येक वार्ड में विकास कार्यों को अंजाम दिया है। आर्य ने कहा कि उन्होंने बाजपुर की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। बाजपुरवासियों ने जो भी आदेश किया है उसे उन्होंने धरातल पर पूर्ण कर दिखाया है। आर्य ने मतदाताओं का आह्वान किया कि बिना किसी के बहकावे में आये ‘हाथ का पंजे’ पर मोहर लगायें। इस मौके पर उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हरमिंदर सिंह लाडी,पूर्व राज्य दर्जा मंत्री कदीर अहमद पीसीसी सदस्य वरूण कपूर,विधायक प्रतिनिधि डी.के.जोशी,कांग्रेस ब्लाॅकाध्यक्ष हरमीत सिंह बड़ैच,साबिर हुसैन, शादक हुसैन,निसार अहमद,इमरान अली,रईस लाला,पूर्व सभासद आसिफ अली,नसरीन, आदि थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।