UP Encounter: बदमाश अनुज(Anuj) के आतंकी जीवन का अध्याय समाप्त, STF व पुलिस ने मार गिराया
सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज(Anuj) प्रताप सिंह और उसके साथी के साथ लखनऊ की एसटीएफ की टीम की मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में उन्नाव-रायबरेली हाईवे से पांच सौ मीटर दूर अचलगंज-कोल्हुआ मार्ग पर सोमवार तड़के करीब चार बजे हुई।
- बदमाश अनुज के आतंक के खात्मे के बाद सियासी गलियारों में भी छाया सन्नाटा, अनुज के पिता ने अखिलेश पर साधा निशाना
Anuj Encounter In UP.
Unnao-Lucknow News INA.
सुलतानपुर डकैती कांड(Sultanpur Robbery Case) में शामिल बदमाश अनुज(Anuj) प्रताप सिंह ढेर हो गया। अनुज(Anuj) पर एक लाख रुपये का इनाम था। लखनऊ एसटीएफ व उन्नाव पुलिस की संयुक्त टीम ने उन्नाव के अचलगंज के कोलुहागाड़ा के पास उसे मार गिराया। सुलतानपुर में सदर क्षेत्र के ठठेरी बाजार में सर्राफ भरत जी सोनी के यहां 28 अगस्त को दिनदहाड़े पांच नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण व तीन लाख रुपये लूट लिए थे। डकैती कांड(Robbery Case) के बाद से ही पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे थे। पुलिस ने मामले में वर्कआउट करते हुए मास्टरमाइंड सहित कई अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। डकैती कांड(Robbery Case) में शामिल एक लाख के इनामी मंगेश यादव को पुलिस ने एनकाउंटर में पहले ढेर कर दिया था। अब एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में एक और बदमाश अनुज(Anuj) प्रताप सिंह को मार गिराया। अनुज(Anuj) सिंह पर भी एक लाख रुपये का इनाम था।
Also Read: 70 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को तेजी से उपलब्ध कराएं आयुष्मान कवर: मुख्यमंत्री
तड़के चार बजे हुई मुठभेड़ में गोली लगने से मौके पर ही अनुज(Anuj) की मौत हो गई जबकि उसका साथी बाइक से कूद कर भाग निकला। एसपी दीपक भूकर, एएसपी अखिलेश सिंह और सीओ ऋषिकांत शुक्ल मौके पर पहुंचे हैं। मुठभेड़ वाले रास्ते पुलिस ने सील कर दिया। इससे पहले इसी डकैती में जौनपुर के मंगेश यादव उर्फ कुंभे को एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था। जिसमें राजनीति गरमा गई थी। जिसमें मजिस्ट्रीयल जांच भी चल रही है। इससे पहले तीन आरोपित मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए जा चुके हैं। डकैती में गिरोह का सरगना विपिन सिंह रायबरेली न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि सर्राफ की दुकान में घुसकर लूटपाट में अनुज(Anuj) प्रताप भी शामिल था। जिस पर एक लाख का इनाम था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
यूपी के सुलतानपुर में चौक इलाके में ठठेरी बाजार में आभूषण की दुकान पर दिनदहाड़े 28 अगस्त को डाका पड़ गया। असलहे के बल पर पांच नकाबपोश ने घटना को अंजाम दिया। कारोबारी ने लाखों के आभूषण व चार लाख रुपये ले जाने की बात बताई है। घटना के बाद आक्रोशित व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी। एसपी सोमेन बर्मा ने बताया, पुलिस की छह टीमें बदमाशों की तलाश में लगाई गई । इसके बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की।
Also Read: परीक्षा संपन्न कराने के लिए ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व सीसीटीवी की भी सहायता ली जाए
मामले में मुख्यमंत्री के संज्ञान लेने के बाद एडीजी एसबी शिरडकर व आइजी प्रवीण कुमार गुरुवार को यहां डटे रहे। संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस, एसओजी व एसटीएफ की टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं। एसपी ने लापरवाही बरतने पर चौकी चौकी प्रभारी समेत पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज(Anuj) प्रताप सिंह और उसके साथी के साथ लखनऊ की एसटीएफ की टीम की मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में उन्नाव-रायबरेली हाईवे से पांच सौ मीटर दूर अचलगंज-कोल्हुआ मार्ग पर सोमवार तड़के करीब चार बजे हुई। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज(Anuj) प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह के रूप में हुई है। जिस स्थान पर एनकाउंटर हुआ उसे सील कर दिया गया है फोरेंसिक जांच कर रही है।
बदमाश अनुज(Anuj) के पिता ने क्या कहा-
अनुज(Anuj) के एनकाउंटर पर उसके पिता धर्मराज सिंह का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। धर्मराज ने कहा, ''चलो ठाकुर का एनकाउंटर होने से उनकी (अखिलेश यादव) इच्छा तो पूरी हो गई।'' दरअसल, अनुज(Anuj) के पिता से सवाल किया गया, ''विपक्ष ने कहा था केवल जाति विशेष का एनकाउंटर सरकार करवा रही।'' इस पर धर्मराज सिंह ने कहा, ''आज देख लीजिए ठाकुरों का भी एनकाउंटर हो गया है। जिनके ऊपर 35 से 40 केस हैं, उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा है, जिनके ऊपर दो से चार केस है उनका एनकाउंटर हो रहा है।'' धर्मराज ने आगे कहा, ''सरकार की मर्जी है चाहे जो करे।''
व्यवसायी भरत जी सोनी ने योगी की प्रशंसा की...
1 लाख के इनामी बदमाश अनुज(Anuj) सिंह के उन्नाव में इनकाउंटर के बाद पीड़ित व्यवसायी भरत जी सोनी ने योगी की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद व्यापित किया है। कहा कि योगी सरकार थी, जिसकी वजह से इतनी बड़ी लूट का खुलासा और माल वापस मिल गया कोई और सरकार होती तो शायद ये ना हो पाता। उन्होंने प्रदेश सीएम योगी की प्रशंसा करते कहा कि उनके कार्यो से मुझे संतुष्टि मिली है।
एसपी ने क्या कहा-
एसपी सोमेन बर्मा ने बताया कि अनुज(Anuj) प्रताप सिंह उन पांच बदमाशों में शामिल था। जो ज्वेलर्स कारोबारी की दुकान के अंदर घुसकर लूटपाट करने में शामिल रहा। 4 सितंबर को इस पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। 2.6 किलोग्राम सोना और 30 किलो चांदी बरामद की जा चुकी है। शेष बचे बदमाश अरबाज , फुरकान और अंकित यादव के लिए एसटीएफ के साथ सहयोग लिया जा रहा है।
अखिलेश यादव पर मोहसिन रज़ा हज कमेटी के चेयरमैन का बयान...
उन्नाव मुठभेड़ में अनुज(Anuj) प्रताप सिंह को ढेर किया परंतु अखिलेश यादव जी का इसपर कोई ट्वीट रिएक्शन नहीं आया। अनुज(Anuj) का अखिलेश जी की जाति का न होना या समुदाय विशेष का न होना, शायद इस जातिगत तुष्टिकरण और संप्रदायवाद वाली राजनीति का कारण हो सकता है। यही है सपा मुखिया के समाजवाद की नई परिभाषा, जोकि उन्हें जातिगत राजनीति से ऊपर नहीं उठने देती।
What's Your Reaction?