हरदोई न्यूज़: प्यार में पड़े मौसा ने भांजी को उतारा मौत के घाट, बोला - मानसी मेरी नहीं तो..., मौसा गिरफ्तार ।
हरदोई। भांजी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के बाद उसकी गला घोंट कर हत्या करने वाले मौसा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी मौसा की तलाश कर रही थी, उसी बीच उसने कोतवाली शहर पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी मौसा ने बताया की इस वारदात को किस तरह अंजाम दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बेहटा गोकुल थाने के बिहगावां निवासी रामसागर पाण्डेय ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री को उसका मौसा मणिकांत द्विवेदी पुत्र शांतिस्वरूप द्विवेदी निवासी शुगर मिल कालोनी अपने साथ बहला फुसला कर कहीं भगा ले गया।
बताते चलें कि मौसा मणिकांत द्विवेदी और भांजी के बीच करीब दो साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, उसी बीच भांजी मानसी की कहीं दूसरी जगह शादी तय हो गई। इसका पता जब मणिकांत को हुआ तो उसने तय किया कि मानसी अगर उसकी नहीं तो किसी की नहीं हो सकती और उसी के चलते वारदात की कहानी बना कर तैयार कर दी। भांजी की गला घोंट कर उसकी हत्या करने वाले मौसा ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक मानसी की हत्या करने के बाद मणिकांत द्विवेदी ने उसका मोबाइल लिया और उसे एक चलती बस में फेंक दिया,ताकि पुलिस को लगे कि ढूंढी़ जा रही मानसी बस पर बैठ कर कहीं बाहर चली गई।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: एसपी नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया है कि तहरीर के मुताबिक केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरु कर दी। उसी दौरान गुरुवार की देर रात मणिकांत द्विवेदी ने कोतवाली पहुंच कर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। उसने पुलिस को बताया कि उसने भांजी मानसी पाण्डेय को बहाने से अपने प्लांट पर ले गया और वहां उसकी गला घोंट कर हत्या कर, फिर शव को कांशीराम कालोनी के पास अपने निर्माणाधीन मकान में गड्ढे में दफन कर दिया। पुलिस ने मणिकांत द्विवेदी की निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है। मणिकांत द्विवेदी को हिरासत में ले कर आगे की पूछताछ की जा रही है।
What's Your Reaction?