शाहजहांपुर न्यूज़: क्षमता से तीन गुना वजन लादकर दौड़ रहे वाहन,आर टी ओ विभाग खामोश।

रोजा क्षेत्र में ट्रेक्टर ट्रॉलियों में ओवरलोड लादने की रहती है होड़
फै़याज़ सागरी \ शाहजहांपुर आर टी ओ की लापरवाही से शाहजहांपुर का विशेष रूप से रोजा क्षेत्र हादसे का कारण बनता जा रहा है।क्षमता से 3 गुना वजन लादकर फर्राटा भर रहे ट्रैक्टर ट्राली आए दिन होने बाली दुर्घटनाओं का कारण बनते जा रहे हैं।
लेकिन इस सब पर यातायात विभाग ऐसे खामोश है जैसे उसकी कोई जिम्मेदारी ही नही।बार बार आए दिन होने बाली दुर्घटनाएं भी यातायात विभाग की नींद नहीं तोड़ पाती।पता तो यह भी चला है कि ओवरलोडिंग वाहनों से वसूली कर यातायात विभाग खामोश हो जाता है।अब इस पर जिलाधिकारी शाहजहांपुर को संज्ञान लेना चाहिए तब ही कुछ बदलाव होने की संभावना हो सकती है।
What's Your Reaction?






