शाहजहांपुर न्यूज़: लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे उपभोक्ता, भाकियू ने सौंपा ज्ञापन।
फै़याज़ सागरी \ शाहजहाँपुर/बंडा। पुवायाँ तहसील के ग्रामीण इलाकों में ओवर लोड के कारण लो वोल्टेज विद्युत आपूर्ति ने उपभोक्ताओं की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। ग्रामीण उपभोक्ता लो वोल्टेज संकट से जूझ रहे हैं । हालत यह है कि बिजली आपूर्ति रहने के दौरान भी उसका पूरा लाभ उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा है। इससे न सिर्फ घरेलू उपभोक्ता जूझ रहे हैं, वरन किसानों की खेती के लिए भी गतिरोध उत्पन्न हो रहा है।
उपभोक्ताओं के अनुसार लो वोल्टेज के चलते बिजली रहने पर भी अकसर एसी नहीं चल पाते तो वहीं पंखा व कूलर इतने धीरे धीरे चलते हैं कि उससे पर्याप्त हवा नहीं मिल पा रही है। मोटर आदि न चल पाने के कारण पेयजल व खेत की सिंचाई का संकट अलग से गहरा रहा है। रिकॉर्ड विद्युत कटौती व व्यवधान के बीच लो वोल्टेज का संकट उपभोक्ताओं को दोहरी चोट पहुंचा रहा है।
भाकियू ने लगातार कटौती व लो वोल्टेज की स्थिति पर कड़ी नाराजगी जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। कहा कि यदि जल्द ही उपकेंद्रों की मरम्मत कराकर मुडिया कुर्मियात भौर खेड़ा मे प्रस्तावित बिजली केंद्र का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है जिस कारण बिजली की समस्या बनी हुई है।
उसका निर्माण कार्य शुरू कर ट्रांसफार्मरों की क्षमता न बढ़ाई गई तो भाकियू का धरना निरंतर पावर हाउस पर चलता रहेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन में टिकैत गुट के जिलाध्यक्ष मंजीत सिंह, सतनाम,अनिल यादव, प्रदीप,जसवीर सिंह, जगदीप,संजीव अवस्थी आदि लोगों के हस्ताक्षर हैं।
ट्रांसफॉर्मर की क्षमता की जो मांग हैं वह प्रोसेस में हैं उसे जल्द ही पूरा किया जायेगा । 11 केवी की जो मांग हैं उसे उच्च अधिकारियों से अवगत करा दिया जायेगा।
What's Your Reaction?