Shahjahanpur News: डीएम ने ग्राम पंचायत दौलतपुर में जांची धान की उत्पादकता।
फसल की क्रॉप कटिंग के दौरान डीएम ने किसान के साथ काटी फसल...
फै़याज़ उद्दीन "रहबर" साग़री
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की देखरेख में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़ों के संकलन का विकासखण्ड भावलखेड़ा के ग्राम पंचायत दौलतपुर में धान की फसल कटाई की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दौलतपुर के कृषक जहीर हसन के धान के खेत में 43.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के 10,10,10 मीटर का समबाहु त्रिभुज का प्लॉट बनावाकर सीसीई एग्री ऐप के माध्यम से फसल की क्रॉप कटिंग कराई।
जिलाधिकारी ने किसान के साथ मिलकर स्वयं भी दराती से फसल की कटाई की। जिलाधिकारी ने धान की पिटाई कराकर उसकी तौल भी कराई, जिसमें 29.62 किलो ग्राम की फसल प्राप्त हुई। जिलाधिकारी ने क्षेत्र के दौलतपुर गांव में क्रॉप कटिंग के निरीक्षण के दौरान फसल नपाई, कटाई, सीसीई एग्री ऐप पर ऑनलाइन फीडिंग आदि बिंदुओं की जानकारी जिला सांख्यिकी अधिकारी, अजय विक्रम सिंह से ली। जिलाधिकारी ने किसान बन्धुओं से आग्रह किया कि किसान अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराए व अपने-अपने खेतो में पराली न जलाने की भी अपील की।
Also Read- Shahjahanpur News: रानी लक्ष्मी बाई महिला विंग ने लीड कान्वेंट स्कूल में मनाया नव दुर्गा का त्यौहार।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार आशीष सक्सेना, राजस्व निरीक्षक महेश श्रीवास्तव, अनुपम तिवारी, क्षेत्रीय लेखपाल आकांक्षा शुक्ला, लेखपाल सौरव मिश्र, बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक शमी आलम, तहसील समन्वयक मुसाद रजा, अभिषेक चौहान व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
What's Your Reaction?