Shahjahanpur News: रानी लक्ष्मी बाई महिला विंग ने लीड कान्वेंट स्कूल में मनाया नव दुर्गा का त्यौहार।
रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग ने आकर उन बच्चों को प्रोत्साहित किया कि नारी केवल मां दुर्गा के...
फै़याज़ उद्दीन "रहबर" साग़री
शाहजहांपुर। रानी लक्ष्मी बाई महिला विंग ने लीड कान्वेंट के बच्चों के बीच में शक्ति पर्व नव दुर्गा को मनाया। इसमें लीड कान्वेंट के बच्चों ने माता के नौ रूप धारण कर सभी का वर्णन किया और यह बताया की किस प्रकार मां हम सबके बीच में शक्ति रूप में स्थित है। उसके साथ ही महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका भी प्रस्तुत की संस्थापक डॉक्टर नमिता सिंह ने बताया की लीड कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य तराना जमाल हर साल नव दुर्गा पर्व को बहुत ही धूमधाम से बच्चों की बीच मनाती हैं और बच्चों को नारी शक्ति के रूपों की जानकारी देती हैं। आज रानी लक्ष्मीबाई महिला विंग ने आकर उन बच्चों को प्रोत्साहित किया कि नारी केवल मां दुर्गा के रूप में ही नहीं बल्कि वह हम सब के हर नारी के अंदर शक्ति रूप में स्थित है।
हम सभी की बेटियों को आगे बढ़कर हर उस मुकाम को हासिल करना है। जो मुकाम कभी सिर्फ पुरुषों के लिए कहे जाते थे आज हमारी बेटियां डॉक्टर इंजीनियर आईएएस आईपीएस बनकर आ रही हैं और हमें इसी प्रकार अपनी गति को और बढ़ाना है क्योंकि अभी भी नारी पर जो अत्याचार हो रहे हैं उन सभी को हम सभी खत्म कर सकते हैं जब हम सब समाज में अपनी शक्तियों को बढ़ाएं सचिव स्तुति गुप्ता, मीनू गुप्ता, महिमा शुक्ला, रितु सिंह कुमुद गुप्ता, संगीता यादव ने बच्चों को उपहार देकर सम्मानित किया और सभी ने इस कार्यक्रम की भूरी भूरि प्रशंसा की। इसके साथ ही सचिव स्तुति गुप्ता ने लीड की प्रधानाचार्य व अध्यापको का धन्यवाद किया।
Also Read- Shahjahanpur News: कैमिस्ट्री से एमएससी पास एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्तार।
What's Your Reaction?