Deoband News: महंत और आग में घी डालने वाले विधायकों पर कार्रवाई करे सरकार: मदनी

बोले: विधायक नंद किशोर गुर्जर और शलभ मणि त्रिपाठी के विरुद्ध भी हो कार्रवाई...

Oct 9, 2024 - 20:07
 0  43
Deoband News: महंत और आग में घी डालने वाले विधायकों पर कार्रवाई करे सरकार: मदनी
  • जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने सीएम योगी को लिखा पत्र

देवबंद। जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर मोहम्मद साहब के अपमान के दोषी यति नरसिंहानंद की गिरफ्तारी और सजा की मांग की है।

बुधवार को लिखे पत्र में मौलाना महमूद मदनी ने भाजपा विधायक नंद किशोर गुर्जर (लोनी गाजियाबाद) और शलभ मणि त्रिपाठी (देवरिया) के बयानों को आग में घी डालने वाला बताते हुए इनके विरुद्ध भी अनुशासनात्मक और कड़ी कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अल्लाह के रसूल के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल से लोगों की भावनाएं पहले ही आहत हो चुकी हैं, लेकिन इसके विपरित विधायक नंद किशोर गुर्जर एक समुदाय विशेष पर गोली चलाने की बात कहकर कानून के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, जो बेहद शर्मनाक है। इसके लिए गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा गया है।

Also Read- Shahjahanpur News: कैमिस्ट्री से एमएससी पास एटीएम बदलकर ठगी करने वाला गिरफ्तार।

मौलाना मदनी ने कहा कि इन घटनाओं के बाद जमीयत के नेतृत्व में भारत के मुसलमानों की ओर से दर्जनों जगहों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। लेकिन अभी तक किसी भी अपराधी की औपचारिक गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है। जिसकी वजह से इनके हौंसले इतने बुलंद हो रहे हैं कि भाजपा के कुछ विधायक विभिन्न बहानों से ऐसे व्यक्तियों का समर्थन कर देश के नाम को बदनाम कर रहे हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।