मऊ न्यूज़: मेहनत और ईमानदारी से संवेदना के साथ कार्य करें अधिकारी- मुख्य सचिव।
मऊ। आज मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में जनपद में संचालित सरकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार कक्ष में संपन्न हुई। जनपद में किए जा रहे नवाचार के कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने भैसही नदी के पुनरुद्धार हेतु तैयार मास्टर प्लान पर एक साथ समस्त कार्य प्रारंभ करने को कहा।
इसके अलावा नदी के किनारे वाटर रिटर्न पौधे भी लगवाने के निर्देश दिए। वृक्षारोपण की तैयारी की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्र के खाली स्थानो को चिन्हित कर समस्त स्थलों पर पौधारोपण करने के निर्देश दिए।
इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के नहर एवं तालाब वाले स्थलों पर भी वृक्षारोपण करने को कहा। मनरेगा के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अभी तक अपूर्ण अमृत सरोवरों को दो हफ्ते के अंदर पूर्ण करने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिए गए।
उन्होंने डीसी मनरेगा को समस्त अमृत सरोवरों के आस पास खाली स्थलों का चिन्हांकन कर अमृत वाटिका का निर्माण करने को भी कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूह द्वारा निर्मित उत्पादों का पैकेजिंग, ब्रांडिंग करने के साथ ही साथ मार्केटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य सचिव द्वारा दिए गए। इस दौरान उन्होंने सभी समूह के द्वारा उत्पादित उत्पादों का प्रतिवर्ष कम से कम 20% वृद्धि हेतु आवश्यक प्रयास करने को कहा।
पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने पीओ डूडा को इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारी की समीक्षा के दौरान उन्होंने माइक्रो प्लान तैयार कर पूरे मनोयोग से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में संबंधित विभागों को भी आवश्यक निर्देश दिए जिससे इन योजनाओं से अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।
समीक्षा बैठक के पूर्व विकास भवन परिसर में निर्माणधिन पार्क में मुख्य सचिव महोदय द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने समस्त अधिकारियों को पूरी ईमानदारी एवं मेहनत से कार्य करने को कहा है उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करें जिससे विभाग के कार्यों में बदलाव आए और आप स्वयं पर गर्व महसूस कर सकें, कुछ नया कार्य करें जिससे लोग आपको याद करें।
मुख्य सचिव ने कहा कि आपको लोगों का सेवा करने का मौका मिला है पूरी संवेदना के साथ कार्य करते हुए अपनी पहचान स्थापित करें। बैठक के दौरान मंडल आयुक्त मनीष चौहान, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलमारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?