बैतूल में लापरवाही से टला बड़ा हादसा: चोपना पुलिस ने नदी में बही कार से दो भाइयों की बचाई जान।

MP News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में तेज बारिश के बीच  लापरवाही और अत्यधिक चालाकी के चलते  हो सकता था बड़ा हादसा  ताजा  मामला चोपना थाना क्षेत्र से सामने आया जहाँ  में नदी के तेज

Aug 30, 2025 - 17:49
 0  133
बैतूल में लापरवाही से टला बड़ा हादसा: चोपना पुलिस ने नदी में बही कार से दो भाइयों की बचाई जान।
कमला जोशी(एडिशनल एसपी बैतूल)
  • लापरवाही के चलते हो सकता था बड़ा हादसा नेविगेशन के सहारे जा रहे दो भाइयों की कार बही, बैतूल में बड़ा हादसा टला! चोपना पुलिस ने बहती कार से दो युवकों की बचाई जान,पुलिया पर अधिक पानी होने के बाद भी कर रहे थे पुलिया पार करने की कोशिश, मोबाइल होने के चलते बाख गई जान। 

रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में तेज बारिश के बीच  लापरवाही और अत्यधिक चालाकी के चलते  हो सकता था बड़ा हादसा  ताजा  मामला चोपना थाना क्षेत्र से सामने आया जहाँ  में नदी के तेज बहाव में फंसे दो युवकों की जान पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचा ली। ये दोनों युवक देवी जागरण में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनकी कार बहाव में बह गई।

जानकारी के मुताबिक सारणी निवासी कबीर सिंदूर और हंसराज सिंदूर अपनी वैगनआर कार से नेविगेशन के जरिए ग्राम नारायणपुर जा रहे थे। रास्ते में बटकी डोह रपटे पर तेज पानी का बहाव होने के बावजूद उन्होंने रपटे को पार करने की कोशिश की, लेकिन कार बहाव में फंस गई।घटना की सूचना मिलते ही चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। स्थानीय गोताखोरों और ग्रामीणों की मदद से दोनों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल कार को पानी का बहाव कम होने के बाद निकाला जाएगा।गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी इलाके में ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित पांच लोग बह गए थे, जिनमें से तीन को चोपना पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया था।

पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश में किसी भी रपटे या नदी को पार करने की कोशिश न करें। आपकी जरा सी लापरवाही आपकी जान पर भारी पड़ सकती है। सावधानी ही सुरक्षा है।

Also Read- बाबा साहेब की मूर्ति पर कपड़ा बांधने से समाज में आक्रोश, दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, CCTV फुटेज से खुल सकता है अपराधी का चेहरा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।