आंगनबाड़ी केंद्र की व्यवस्थाओं से प्रभावित हुईं राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष।
Sandila /Hardoi: राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने संडीला ब्लॉक के बेगमगंज आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं और बच्चों की गतिविधियों की जमकर
रिपोर्ट- मुकेश सिंह
संडीला (हरदोई)। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने संडीला ब्लॉक के बेगमगंज आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र की व्यवस्थाओं और बच्चों की गतिविधियों की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में बच्चों की प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया। उपाध्यक्ष ने गर्भवती महिला मालती की गोद भराई और बच्चे विशाल का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया। गर्भवती महिला को चुनरी ओढ़ाकर व फल-सामग्री भेंट कर सम्मानित किया गया, जबकि बच्चों को खिलौने, बिस्किट व टॉफियां वितरित की गईं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी बी.के. सिंह ने बताया कि केंद्र पर “महीने का सितारा” नवाचार लागू किया गया है। इसके अंतर्गत बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए रोज़ माचिस की डिब्बी में तीली डाली जाती है। महीने के अंत में सर्वाधिक उपस्थिति वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाता है।
चारु चौधरी ने बच्चों को सम्मानित करते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को प्रतिदिन आंगनबाड़ी भेजें, ताकि उनका समुचित पोषण और सर्वांगीण विकास हो सके। कार्यक्रम में सीडीपीओ बी.के. सिंह, मुख्य सेविका शेषमती, विभा शुक्ला, मनीषा भारती, अंजलि सिंह व ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रमोद मौजूद रहे।
Also Read- जिलाधिकारी अनुनय झा ने जन सुनवाई में सुनीं 43 शिकायतें, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश।
What's Your Reaction?