UK News: एसीएमओ ने अस्पतालों में छापा मारा 1 सप्ताह में दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे नहीं तो होंगे सील। 

स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ डीपी सिंह सीएमएस डा पीडी गुप्ता तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट की संयुक्त टीम ने दो निजी अस्पतालों में छापामारी....

May 15, 2025 - 17:41
 0  39
UK News: एसीएमओ ने अस्पतालों में छापा मारा 1 सप्ताह में दस्तावेज उपलब्ध कराएंगे नहीं तो होंगे सील। 

रिपोर्टर :आमिर हुसैन 

उत्तराखंड 
बाजपुर /उधमसिंह नगर: स्वास्थ्य विभाग के एसीएमओ डॉ डीपी सिंह सीएमएस डा पीडी गुप्ता तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट की संयुक्त टीम ने दो निजी अस्पतालों में छापामारी की जिससे हड़कंप मच गया। संयुक्त टीम ने निजी अस्पताल प्रबंधन के साथ 6 आशा वर्कर को बैठक करते हुए पकड़ा। एसीएमओ डॉ डीपी सिंह ने कहा आशा वर्कर्स को हटाये जाने के लिए की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी नितिन भदोरिया को भेजी जाएगी।जिस पर टीम ने एक सप्ताह के भीतर सभी दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

एसीएमओ डॉ डीपी सिंह को सूचना मिली कि बाजपुर के मुख्य मार्ग स्थित निजी अस्पताल में अस्पताल प्रबंधन द्वारा आशा वर्कर्स के साथ बैठक की जा रही है। सूचना मिलते ही एसीएमओ डॉ डीपी सिंह ने तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ अस्पताल में छापेमारी की। जहां टीम को मौके पर चार आशा वर्कर्स मिली, जबकि दो आशा वर्कर्स अधिकारियों के आने से पहले ही अस्पताल से रवाना हो गई।वहीं इसके उपरांत टीम ने साईं अस्पतालो में छापेमारी की जहां टीम को मौके पर पंजीकृत चिकित्सा नहीं मिली।वहीं अस्पताल प्रबंधन द्वारा अस्पताल का रजिस्ट्रेशन,अग्निशमन विभाग की एनओसी, नगर पालिका से बायो मेडिकल वेस्ट की एनओसी नहीं दिखाई गई।

Also Read- Mussoorie News: मसूरी में रस्किन बॉन्ड ने कश्मीर आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप अपना जन्मदिन नहीं मनाने का लिया निर्णय।

इतना ही नहीं अस्पताल में बिना महिला चिकित्सक के डिलीवरी कराया जाना भी पाया गया। इसके उपरांत एसीएमओ डॉ डीपी सिंह ने अस्पताल संचालक को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने और दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।इस दौरान एसीएमओ डॉक्टर डीपी सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा निजी अस्पताल में प्रसव करवाने वाली आशा वर्कर्स के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।दौरान सीएमएस डॉ पीड़ी गुप्ता, जिला आशा समन्वयक निधि शर्मा,प्रदीप मेहर,ब्रजबाला सहित मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।