Bajpur: गदरपुर विधायक अरविन्द पाण्डेय बोले- कौन गलत है कौन सही पता लगना चाहिए।
विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मैं देवभूमि उत्तराखण्ड में सत्ता पक्ष का विधायक हूँ। यदि सत्ता
ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
बाजपुर। गदरपुर के लोकप्रिय विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि मैं देवभूमि उत्तराखण्ड में सत्ता पक्ष का विधायक हूँ। यदि सत्ता पक्ष के विधायक या उसके परिवार के ऊपर आरोप लगे तो स्वयं ही जाँच के लिए आगे आना चाहिए और कानूनी कार्यवाही में सहयोग करना चाहिए। इसी कड़ी में मैंने अपने परिवारजनों पर लगे मुकदमों के विरूध्द पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से मुलाकात कर उनसे मुकदमों की निष्पक्ष जाँच की माँग की है। कौन गलत है और कौन सही, इसका पता लगना चाहिए।
विधायक अरविंद पाण्डेय ने कहा कि वह यह नहीं कह रहे कि मुकदमा झूठा या काल्पनिक है। उन्होंने डीजीपी से माँग की कि जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज है और जिन्होंने मुकदमा दर्ज कराया है, दोनों पक्षों का लाई डिटेक्टर, पॉलीग्राफ, माइंड मैपिंग और नार्काे टेस्ट कराया जाए। विधायक ने कहा कि यदि जांच में उनके परिवार का कोई भी सदस्य दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने इसे केवल सच्चाई सामने लाने के लिए निष्पक्ष जांच की मांग बताया।
Also Read- Bajpur : बैरिया रोड पर अस्थाई लेवड़ा पुल को चौड़ा करने की मांग
What's Your Reaction?











