Sambhal: पंचायत चुनाव हिंसा में मौत का मामला गरमाया, विधायक रामखिलाड़ी यादव पहुंचे जिला अस्पताल।

गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर हुई हिंसा में गोली लगने से महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की निष्पक्ष जांच की

Jan 31, 2026 - 17:04
 0  77
Sambhal: पंचायत चुनाव हिंसा में मौत का मामला गरमाया, विधायक रामखिलाड़ी यादव पहुंचे जिला अस्पताल।
रामखिलाड़ी यादव, विधायक गुन्नौर

उवैस दानिश, सम्भल 

गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर हुई हिंसा में गोली लगने से महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गुन्नौर विधायक रामखिलाड़ी यादव जिला अस्पताल बहजोई पहुंचे। विधायक ने मृतक महिला प्रेमवती देवी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए दोबारा जांच टीम गठित कराने की बात कही।

विधायक रामखिलाड़ी यादव ने बताया कि प्रेमवती देवी की गोली लगने से मौत हुई है, लेकिन पहले गठित मेडिकल टीम पर उन्हें भरोसा नहीं था। उनका आरोप है कि जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर की दूसरे पक्ष से साठ-गांठ थी। इसी को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी, सीएमओ और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसके बाद नई मेडिकल टीम का गठन किया गया है। विधायक ने कहा कि अब पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी के साथ होगी और सीटी स्कैन व एक्सरे के जरिए यह साफ किया जाएगा कि गोली कहां और कैसे लगी। इससे सच्चाई सामने आएगी और किसी भी तरह की लीपापोती नहीं हो सकेगी। पंचायत चुनाव में हुए इस पहले बड़े विवाद पर विधायक ने कहा कि जनता सच्चे और ईमानदार लोगों के साथ है, जबकि कुछ लोग दहशत और बल के सहारे अपने उम्मीदवार को जिताना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लाठी-डंडों और डर के माहौल में वोट डलवाने की कोशिश की जा रही है। दूसरे पक्ष के राजनीतिक संबंधों पर विधायक ने कहा कि गांव में पार्टीबंदी है और मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह हत्या है और जो भी दोषी हैं, उन्हें जेल जाना चाहिए। विधायक ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Also Read- Hathras: तालाब चौराहा ओवरब्रिज के नीचे चल रहे सौंदर्यीकरण व यातायात व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।