Sambhal: पंचायत चुनाव हिंसा में मौत का मामला गरमाया, विधायक रामखिलाड़ी यादव पहुंचे जिला अस्पताल।
गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर हुई हिंसा में गोली लगने से महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की निष्पक्ष जांच की
उवैस दानिश, सम्भल
गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर हुई हिंसा में गोली लगने से महिला की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर गुन्नौर विधायक रामखिलाड़ी यादव जिला अस्पताल बहजोई पहुंचे। विधायक ने मृतक महिला प्रेमवती देवी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए दोबारा जांच टीम गठित कराने की बात कही।
विधायक रामखिलाड़ी यादव ने बताया कि प्रेमवती देवी की गोली लगने से मौत हुई है, लेकिन पहले गठित मेडिकल टीम पर उन्हें भरोसा नहीं था। उनका आरोप है कि जिला अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर की दूसरे पक्ष से साठ-गांठ थी। इसी को लेकर उन्होंने जिलाधिकारी, सीएमओ और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की, जिसके बाद नई मेडिकल टीम का गठन किया गया है। विधायक ने कहा कि अब पोस्टमार्टम की पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी के साथ होगी और सीटी स्कैन व एक्सरे के जरिए यह साफ किया जाएगा कि गोली कहां और कैसे लगी। इससे सच्चाई सामने आएगी और किसी भी तरह की लीपापोती नहीं हो सकेगी। पंचायत चुनाव में हुए इस पहले बड़े विवाद पर विधायक ने कहा कि जनता सच्चे और ईमानदार लोगों के साथ है, जबकि कुछ लोग दहशत और बल के सहारे अपने उम्मीदवार को जिताना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि लाठी-डंडों और डर के माहौल में वोट डलवाने की कोशिश की जा रही है। दूसरे पक्ष के राजनीतिक संबंधों पर विधायक ने कहा कि गांव में पार्टीबंदी है और मामले की निष्पक्ष जांच जरूरी है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यह हत्या है और जो भी दोषी हैं, उन्हें जेल जाना चाहिए। विधायक ने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
What's Your Reaction?











