Hathras: तालाब चौराहा ओवरब्रिज के नीचे चल रहे सौंदर्यीकरण व यातायात व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण।
जिलाधिकारी अतुल वत्स ने तालाब चौराहा स्थित ओवरब्रिज के नीचे कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर
हाथरस। जिलाधिकारी अतुल वत्स ने तालाब चौराहा स्थित ओवरब्रिज के नीचे कराए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों एवं यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, उपयोगिता तथा यातायात सुधार से संबंधित व्यवस्थाओं का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ओवरब्रिज के नीचे कराए जा रहे सभी कार्य मानकों के अनुरूप एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराए जाएं। साथ ही यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए वाहनों की समुचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में शहर की यातायात व्यवस्था को अधिक सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। तालाब चौराहा क्षेत्र में बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने तालाब चौराहा के पास स्थित तालाब का भी निरीक्षण किया तथा ओवरब्रिज के नीचे हो रहे कार्यों की उपयोगिता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण में यह भी पाया गया कि क्षेत्र में अवैध रूप से ई-रिक्शा एवं अन्य वाहन खड़े किए जाते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। इस पर उन्होंने निर्देश दिए कि निर्धारित पार्किंग स्थल विकसित करने हेतु कार्ययोजना तैयार की जाए।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने तालाब चौराहा के समीप स्थित ड्रीम प्रोजेक्ट का भी निरीक्षण किया और पूर्व में कराए गए कार्यों एवं उस पर व्यय धनराशि की जानकारी ली। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस को निर्देश दिए कि परियोजना को नगर पालिका अथवा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के माध्यम से विकसित किए जाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत की जाए, ताकि यह स्थल आम जनता के लिए उपयोगी, मनोरंजन एवं आजीविका का साधन बन सके। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हाथरस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?











