Agra News: अब शादियों में निगहबानी करेगी स्पेशल - 54 पुलिस टीम, अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाएगी पुलिस
इस प्लान को लेकर पूरे शहर को 18 क्लस्टर में बांटा गया है और हर क्लस्टर में होगी तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है। अब अगर आप शादी में जाते हैं तो आपके घर पर भी पुलिस की नजर रहेगी,
मुख्य बिंदु:
- आपके घर पर न होने पर पुलिस करेगी निगहबानी...
- शादियों में होने वाली वारदातों पर अंकुश लगाएगी स्पेशल - 54 टीम
- संदिग्धों पर रहेगी टीम की विशेष नजर, होगी कड़ी कार्यवाही
- पूरे शहर को 18 क्षेत्रों में बांटा, हर क्षेत्र में निगरानी करेगी 3 सदस्यीय टीम
Agra Special 54 News INA.
शादियों के सीजन में होने वाली आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से डीसीपी सिटी ने इस बार फुल प्रूफ प्लान तैयार किया है, जिससे पुलिस अपराधियों से कड़ाई से निपटेगी। शादियों में होने वाली वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने स्पेशल - 54 की टीम तैयार की है। पुलिस की ये स्पेशल टीम बिन बुलाए बाराती बनकर शादी में पहुंचेगी। संदिग्धों पर नजर रखेगी। इस प्लान को लेकर पूरे शहर को 18 क्लस्टर में बांटा गया है और हर क्लस्टर में होगी तीन सदस्यीय टीम गठित की गयी है। अब अगर आप शादी में जाते हैं तो आपके घर पर भी पुलिस की नजर रहेगी, ताकि वहां कोई वारदात न हो। इस बार हर एक शादी में पुलिस की टीम बाराती बनकर समारोह में शामिल रहेगी। हर टीम की नजर दूल्हा दुल्हन के माता-पिता के पास आने वाले संदिग्ध पर रहेगी। शादी में जो भी संदिग्ध पुलिस को नजर आएगा। उसे तत्काल पकड़ा जाएगा। पूछताछ की जाएगी। सभी टीमों को उनके क्षेत्र में होने वाली शादियों में मौजूद रहकर चोरी की वारदात को रोकने की जिम्मेदारी दी गई है। डीसीपी सिटी सूरज रॉय ने बताया कि शादी समारोह में होने वाली वारदातों को रोकने के लिए स्पेशल टीम तो काम करेगी ही। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद भी ली जाएगी। शादी में जाएं तो पुलिस को जरूर बताएं शादी के सीजन में काफी लोग घर पर ताला लगाकर दावत खाने जाते हैं। यह टीम आपके मकान की पूरी निगरानी करेगी। किसी भी तरह चोरी की वारदातों पर अंकुश लग जाए। यह टीम का लक्ष्य रहेगा।
What's Your Reaction?