UP News: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लखनऊ और सीतापुर में औचक निरीक्षण, अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 

बिना लाइसेंस के उर्वरक बिक्री करने पर दुकान सीज़ करने और अन्य तीन उर्वरक प्रतिष्ठानों के बंद पाए जाने पर जांच के निर्देश दिए गए...

Jun 24, 2025 - 19:48
 0  74
UP News: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लखनऊ और सीतापुर में औचक निरीक्षण, अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 
  • लखनऊ के दो प्रतिष्ठानों का प्राधिकरण निलंबित किया गया, एक को कारण बताओ नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए गए

लखनऊ: खरीफ फसल की बुवाई के महत्वपूर्ण समय में कृषकों को निर्धारित दर पर समय से उर्वरक उपलब्ध कराना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी क्रम में प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लखनऊ और सीतापुर में रविवार और सोमवार दो दिन लगातार औचक निरीक्षण कर उर्वरक वितरण व्यवस्था की हकीकत परखी और अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को जिला कृषि अधिकारी लखनऊ के साथ संयुक्त रूप से किए गए निरीक्षण में मैसर्स पाल खाद भण्डार, कल्याणपुर, इंटौजा, बक्शी का तालाब के प्रतिष्ठान में विक्रय रजिस्टर में कृषकों का पूर्ण विवरण दर्ज न किया जाना पाया गया, जिससे वितरण की पारदर्शिता संदिग्ध पाई गई। पूर्व में दिए गए स्पष्ट निर्देशों के बावजूद आवश्यक अभिलेख न रखने पर फर्म को कारण बताओ नोटिस जारी करने और कार्य दिवस में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

इसी क्रम में मैसर्स किसान खाद भण्डार (रिटेल आईडी-546619), ग्राम व पोस्ट बेहटा, बक्शी का तालाब, लखनऊ में निरीक्षण के दौरान यूरिया उर्वरक का विक्रय निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर किए जाने की पुष्टि हुई। कृषि मंत्री के आदेश पर तत्काल प्रभाव से फर्म का उर्वरक विक्रय प्राधिकरण निलंबित कर दिया गया है। फर्म को दो कार्य दिवस के भीतर तर्कसंगत स्पष्टीकरण एवं अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया है। निलंबन अवधि में फर्म का उर्वरक व्यवसाय प्रतिबंधित रहेगा।

निरीक्षण के दौरान जब फर्म से अधिक दर पर बिक्री का कारण पूछा गया, तो फर्म ने बताया कि इंडोरामा कंपनी का यूरिया उर्वरक मैसर्स ओम प्रकाश जयप्रकाश (थोक विक्रेता, आईडी-223138), बहरौली, गोसाईगंज, लखनऊ द्वारा अधिक दर पर विक्रय किया जा रहा है। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्वयं कृषकों से दूरभाष पर बात कर इसकी पुष्टि की। यह कृत्य उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है।

उक्त प्रकरण में मैसर्स ओम प्रकाश जयप्रकाश का थोक उर्वरक विक्रय प्राधिकार पत्र तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। फर्म को दो कार्य दिवस में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। निलंबन अवधि में फर्म का उर्वरक व्यवसाय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

सोमवार को निरीक्षण के क्रम में  जनपद लखनऊ के इटौजा बाजार में एवं जनपद सीतापुर के सिधौली बाजार तथा विकासखंड सक्रान के उर्वरक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उर्वरक प्रतिष्ठानों द्वारा अधिक मूल्य पर बिक्री करने की शिकायत मिलने पर संबंधित प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई। यथा उर्वरक प्रतिष्ठान तराई बीज भंडार द्वारा बिना लाइसेंस के उर्वरक बिक्री करने पर दुकान सीज करने  एवं अन्य 03 उर्वरक प्रतिष्ठानों के बंद पाए जाने पर जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु  मंत्री जी द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की गई एवं अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसानों को उर्वरक वितरण में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और पूरी प्रक्रिया पारदर्शी एवं व्यवस्थित ढंग से संचालित की जाए।

कृषि मंत्री श्री शाही ने सख्त चेतावनी दी है कि किसानों को अनावश्यक आर्थिक बोझ न उठाना पड़े, इसकी जिम्मेदारी संबंधित विभागों एवं विक्रेताओं की है। उन्होंने कहा कि उर्वरक आपूर्ति में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रदेश भर में उर्वरक वितरण की सघन निगरानी की जा रही है और किसी भी स्तर पर लापरवाही या कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Also Read- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में निगरानी सख्त किए जाने के निर्देश, आधार के सत्यापन में लापरवाही पर तय होगी अफसरों की जिम्मेदारी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।